विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा धूम धाम से मनाया

Dev Pran Pratishtha Mahotsav and Shri Ram Rasamrit Rain Celebrated

Dev Pran Pratishtha Mahotsav and Shri Ram Rasamrit Rain Celebrated

देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे पंजाब के गवर्नर, नशा मुक्ति का दिया संदेश

मोहाली: Dev Pran Pratishtha Mahotsav and Shri Ram Rasamrit Rain Celebrated: श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य मे विश्व परमार्थ फाउण्डेशन द्वारा शिव अमृत मंदिर सैक्टर 89 (नजदीक मानव मंगल स्कूल) मोहाली मे  पञ्च दिवसीय मंदिर परिसर मे देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीराम रसामृत वर्षा का भव्य कार्यक्रम  25 मई तक जिसमे पूजा प्रतिदिन प्रात: 07:00 बजे से  ओर प्रशाद भंडारा रोजाना दोपहर: 12:00 ओर रात्रि 9:00 बजे भगतो को वितरित किया जा रहा है इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य संगम जी के श्री मुख से श्रीराम रसामृत वर्षा प्रतिदिन सायं: 04:00 से 7:00 बजे तक प्रतिदिन हो रही है

आज इस कार्यक्रम मे कथा व्यास आचार्य संगम जी द्वारा श्रीराम रसामृत वर्षा कथा मे कथा का महत्व बताते हुए बताया की यह कथा भारतीय संस्कृति में बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह राम के आदर्श चरित्र, उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण और उनके द्वारा स्थापित किए गए रामराज्य के मूल्यों को दर्शाती है.  भजनो श्रीराम रसामृत कथा के दूसरे दिन, कथा व्यास भगवान राम के जन्म, उनके बचपन और उनके गुणों का वर्णन करते हैं। कथा में, राम के जन्म के समय हुई अद्भुत घटनाओं और उनके माता-पिता और अन्य लोगों पर उनके जन्म का प्रभाव के बारे मे बताया  ओर" सांगितमय कथा ओर भजनो द्वारा कथा राम कथा की विख्यान किया 
कथा उपरांत प्रतिदिन भजन संध्या सुप्रसिद्ध गायकों द्वारा सायं 7.30 बजे से 9.00 बजे तक हो रही है जिसमे आज मशहूर भजन गायक  कंवर ग्रेवालओर मशहूर भजनो गीतों 

जप ले राम नु जीने दुनिया बनाई,,

जदो सामने होवे यार,ते नचना पेंदा ऐ,

मस्त बणा देणगे बीबा, नचण ला देणगे बीबा…

 इत्यादि गीतों सपर भगतो ने झूम कर गीतों का आनंद किया आगामी कार्यक्रम मे
23 मई मशहूर भजन गायक श्री बी प्राक,24 मई मशहूर भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी,25 मई मशहूर भजन गायक श्री शमशेर लहरी
अपने भजनों से मौजूद लोगों को भाव-विभोर करेंगे

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब के गवर्नर महामहिम गुलाब चंद कटारिया देव प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में पहुंचे ओर इस भव्य कार्यक्रम की श्री श्री 108 तपोनिष्ठ अग्रिहोत्रि सम्पूर्णानंद जी महाराज को बधाई ओर शुभकामनायें दी
इस दौरान पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने पंजाबी गायक कंवर ग्रेवाल को गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति के संदेश देने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप बहुत अच्छे भजन गाते हो, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अपने गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दो। जिससे समाज में लोग नशा की आदतों से दूर जाएं और बेहतर जीवन व्यतीत करें। 

कार्यक्रम मे विशेष अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता पूर्व स्पीकर हरियाणा  सरकार सहित हरियाणा ओर पंजाब के गणमान्यो अतिथियों सहित श्री  विश्व परमार्थ फाउण्डेशन  समस्त सदस्यों के साथ 89 सैक्टर, मोहाली सहित समस्त  टॉयसिटी के श्रद्धालु ने कथा एवं भजन संध्या मे अपनी उपस्थिति दी