BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

Haryana Murder Case For 250 Rupees

Haryana Murder Case For 250 Rupees

Haryana Murder Case For 250 Rupees: इंसान अब छोटी-छोटी बातों में विवाद पैदा कर एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू है। हरियाणा से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। जहां हिसार जिले में 250 रुपए के लिए दो दोस्तों में विवाद हुआ और इस बीच एक दोस्त ने एक को मौत के घाट उतार दिया। उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। जबकि आरोपी का नाम संदीप बताया जा रहा है।

हिसार के गांव मय्यड़ का मामला

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला हिसार के गांव मय्यड़ का है। विकास और संदीप शुक्रवार की रात एक साथ बैठ कर शराब पी रहे थे। इस बीच दोनों में 250 रुपये के लेनदेन को लेकर बीच विवाद हो गया। जिसके चलते संदीप ने विकास की ईंट मारकर हत्या कर दी।

बताया जाता है कि, विकास का शव गांव में एक गली में पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस मृतक विकास के परिजनों के बयान पर आरोपी दोस्त संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक विकास पूर्व सरपंच ओमप्रकाश का बेटा था। 

यह भी पढ़ें- पंजाब में 'गुरु' की जफ्फी पर बवाल; सिद्धू पर कांग्रेस नेता ही बोल रहे हमला, सांसद बिट्टू ने तो बहुत कुछ सुना डाला