Chandigarh Shops Close Order: चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट भी बंद होंगे

चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा

Chandigarh Shops Close Order

Chandigarh Shops Close Order Due To India-Pakistan Tension

Chandigarh Shops Close Order: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी टकराव और संभावित हमले के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ में बचाव के प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। शहर में एयर सायरन अलर्ट और ब्लैक आउट ऑपरेशन से लेकर दुकानों को जल्दी बंद करने का फरमान भी जारी हो रहा है। दरअसल, चंडीगढ़ डीसी निशांत यादव ने आज प्रेस वार्ता करते हुए आदेश जारी किया है कि, शाम 7 बजे तक शहर की सभी मार्केट बंद करनी होंगी। यानि 7 बजे के बाद चंडीगढ़ में दुकानें खुली नहीं मिलेंगी।  

डीसी ने बताया कि, यह आदेश सिर्फ शहर की दुकानों पर ही लागू नहीं होगा बल्कि सभी बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी 7 बजे तक बंद करने होंगे। हालांकि, मेडिकल शॉप खुली रहेंगी और अस्पताल चालू रहेंगे। इसके अलावा जो होटल्स हैं। वह बंद नहीं होंगे, उन होटल्स में ठहरे हुए लोगों को बाहर न निकाला जाये। लेकिन होटल वालों को ब्लैक आउट ऑपरेशन का पूरा पालन करना होगा।

वहीं डीसी ने यह भी साफ तौर से बताया कि, दुकानों को 7 बजे तक बंद करने का आदेश सिर्फ आज 9 मई के लिए ही है। अगले दिन से लोग रोज की तरह नियमित समय पर दुकानें खोल सकेंगे। डीसी ने ब्लैक आउट ऑपरेशन और अन्य निर्देशों में शहर के सभी लोगों का सहयोग मिलने पर उनका आभार भी व्यक्त किया। डीसी निशांत यादव ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा और न घबराने की बात कही।

ब्लैक आउट ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए आदेश

दुकानों को 7 बजे तक बंद करने के आदेश को लेकर चंडीगढ़ डीसी ने कहा कि, यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि किसी भी अलर्ट के मिलने पर ब्लैक आउट ऑपरेशन को पूरी तरह से प्रभावी बनाया जा सके। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत पेश न आए। डीसी ने चंडीगढ़ वासियों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। सही जानकारी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें।

 

चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं