IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड

IPL 2025 Suspended Due To India-Pakistan Tension at Peak
IPL 2025 Suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव की स्थिति बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने IPL 2025 को बीच में ही स्थगित करने का फैसला लिया है। आईपीएल 2025 18वें सीजन के बाकी बचे मैच फिलहाल नहीं खेले जाएंगे। हालांकि BCCI ने इन मैचों को लेकर आगे का कोई शेड्यूल अभी ऐलान नहीं किया है। IPL को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया है।
सुरक्षा के मद्देनजर फैसला
IPL 2025 को बीच में ही सस्पेंड करने का फैसला सुरक्षा के मद्देनजर बीसीसीआई ने लिया है। इससे पहले हिमाचल के धर्मशाला में बीती रात खेल जा रहे आईपीएल मैच को रोक दिया गया था। पाकिस्तान के हमले के बीच धर्मशाला में पूरी तरह ब्लैक आउट किया गया। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े इस तनाव के बीच देश में लगातार खेल जा रहे आईपीएल पर लोगों के सवाल भी खड़े हो रहे थे। लोगों का कहना था कि, क्या भारत जब युद्ध कर रहा होगा? तब भी देश में आईपीएल खेला जा रहा होगा?
बता दें कि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीज़न का आग़ाज़ 22 मार्च को हुआ था। 25 मई तक इस टूर्नामेंट के मैच खेले जाने थे। यानि IPL टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। लेकिन मौजूदा हालातों के चलते बाकी मैच रोकनेपड़े। आईपीएल के 12 मैच होने अभी बाकी हैं। बताया जा रहा है कि, बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की है और फिर यह अहम फैसला लिया।
पाकिस्तान ने रात को हमला किया
गुरुवार रात पाकिस्तान ने अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों और जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक हमला कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से एक साथ कई सारे ड्रोन भारत के इलाकों में हमले के लिए भेजे गए। जम्मू और पठानकोट-जैसलमेर पाकिस्तान के खास निशाने पर था। हालांकि, पाकिस्तान अपने हमले में कामयाब नहीं हो पाया। भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके साथ ही जवाबी एक्शन में भारत ने पाकिस्तान में लाहौर, सियालकोट से लेकर कराची, इस्लामाबाद तक तबाही मचा डाली।