Pakistan Wants Loan: भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया

भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

Pakistan Wants Loan

Pakistan Wants More Loan Social Media Post Viral After India Attacks

Pakistan Wants Loan: भारत के साथ ज़बरदस्ती की लड़ाई लड़ रहा पाकिस्तान इस वक्त गज़ब फजीहत झेल रहा है। भारत से दो दिन की लड़ाई के बाद ही पाकिस्तान की भीख मांगने की नौबत आ गई है। आर्थिक संकट से घिरे पाकिस्तान की हालत यह हो गई है कि सोशल मीडिया पर सरकारी हैंडल से कर्ज की भीख मांगी जा रही है। यानि पाकिस्तान सरकार सरेआम दुनिया के सामने कटोरा लेकर खड़ी हो गई है और अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से कर्ज की भीख मांगने लग गई है।

दरअसल, पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट सामने आया है। जिसमें लिखा है- "पाकिस्तान सरकार ने दुश्मन (भारत) द्वारा किए गए भारी नुकसान के बाद अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से अधिक ऋण की अपील की है। बढ़ते युद्ध और स्टॉक में गिरावट के बीच, हम अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों से तनाव कम करने में मदद करने का आग्रह करते हैं।" मतलब यह तो गजबे है कि, पाकिस्तान कर्ज की भीख मांगने के लिए पूरी दुनिया के सामने इस कदर नंगा खड़ा हो गया है कि सोशल मीडिया पर कटोरा लेकर खड़ा हो गया है।

Pakistan Wants More Loan Social Media Post Viral After India Attacks

भारत ने लिए पाकिस्तान के मजे

पाकिस्तान द्वारा कर्ज की भीख मांगे जाने के बाद भारत में भिखमंगे पाकिस्तान के खूब मजे लिए जा रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान सरकार पर भारत सरकार ने भी मजे ले लिए हैं। भारत सरकार ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन की कर्ज वाली पोस्ट पर एक मीम शेयर किया। जिसमें लिखा था- 'ये कोई तरीका है भीख मांगने का?' इसी तरह से पाकिस्तान की भारत में जमकर खिल्ली उड़ रही है। वैसे भी पाकिस्तान की भीख (कर्ज) मांगने की आदत पूरी दुनिया को पता है।

Pakistan Wants Loan

पाकिस्तान का दावा- साइबर अटैक हुआ

इधर कर्ज वाली पोस्ट पर फजीहत होने के बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि आर्थिक मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साइबर अटैक हुआ है। पाकिस्तान का दावा किया कि, इकोनॉमिक मिनिस्ट्री का हैंडल हैक हुआ ,जिससे लिखा गया है पाकिस्तान को पैसा चाहिए। हालांकि, पाकिस्तान के इस दावे के काफी देर बाद तक पाकिस्तान के इकोनॉमिक अफेयर्स डिवीजन अकाउंट पर इस पोस्ट को देखा जाता रहा। फिलहाल, पाकिस्तान के साइबर अटैक वाले दावे में सच्चाई है या फजीहत के बाद यह दावा किया जा रहा है। यह तो पाकिस्तान ही जाने।

Pakistan Wants More Loan Social Media Post Viral After India Attacks

IMF से भी कर्ज मांग रहा पाकिस्तान

वहीं पाकिस्तान एक बार फिर IMF के सामने भी कटोरा फैलाए खड़ा है और $7 बिलियन कर्ज की भीख मांग रहा है. आज IMF में इस पर फैसला होना है। IMF और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना होगा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और उसे दिया हर एक पैसा वहां आतंकवाद की फैक्ट्री चलाने और चाइनीज हथियार खरीदने में खर्च होता है। इसलिए IMF को पाकिस्तान को कर्ज देने से पहले विचार करना चाहिए और उसे दिया जा रहा कर्ज रोकना चाहिए।