Governor presided over state level function of International Red Cross Day in Hamirpur

Himachal : राज्यपाल ने हमीरपुर में अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता की,  रेडक्रॉस प्रयोगशाला का किया पुन: शुभारम्भ, ओपन एयर जिम का किया उद्घाटन

Governor-inaugurating-the-g

Governor presided over state level function of International Red Cross Day in Hamirpur

Governor presided over state level function of International Red Cross Day in Hamirpur: शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरम्भ ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई की प्रशंसा की। राज्यपाल आज अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर हमीरपुर के मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हाल ही में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीकता के साथ पाकिस्तान के निर्दोष नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

राज्यपाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं है बल्कि भारत की सम्प्रभुता, रणनीतिक शक्ति और आतंकवाद के विरूद्ध अडिग़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रेडक्रॉस पीडि़त मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था है। इसके नि:स्वार्थ सेवा और प्रतिबद्धता ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि यह दिन हम सभी को सेवा की भावना बनाए रखने की प्ररेणा देता है।

राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रेडक्रॉस सोसायटी वंचितों के उत्थान तथा कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने नागरिकों से रेडक्रॉस से जुडऩे और मानवीय कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने जिला में रेडक्रॉस प्रयोगशाला के पुन: संचालित होने पर संतोष व्यक्त किया, जिससे ज़रूरतमंद लोग लाभान्वित होंगे। इससे पहले राज्यपाल ने सर्किट हाऊस परिसर से जि़ला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश देते हुए भाग लिया। इस अवसर पर लेडी गर्वनर एवं राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ला भी उपस्थित रहीं।

इसके उपरांत राज्यपाल ने डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रेडक्रॉस प्रयोगशाला का पुन: शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के अतिरिक्त मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने मिनी सचिवालय का भी दौरा किया तथा उपायुक्त से हाल ही में किए गए मरम्मत और अन्य सुधार कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने शहीद कैप्टन मृदुल और भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

राज्यपाल ने इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए और कला, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने रेडक्रॉस की रैफल ड्रॉ भी निकाला और विजेताओं की घोषणा की। उपायुक्त एवं जि़ला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस प्रयोगशाला के पुन: संचालन से ज़रूरतमंद लोगों को लाभ मिलने के अलावा अतिरिक्त आय भी सृजित होगी। उन्होंने कहा कि जि़ला में रेडक्रॉस के माध्यम से अनेकों गतिविधियां चलाई जा रही हैं। पिछले वर्ष से अब तक 17 नये संरक्षक और 135 आजीवन सदस्य रेडक्रॉस के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अब जि़ला में रेडक्रॉस सदस्यों की संख्या 750 हो गई है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने प्रदेश रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ला को सम्मानित किया तथा जि़ला में नशामुक्ति की दिशा में चलाए जा रहे कार्यों से अवगत करवाया।

अतिरिक्त उपायुक्त तथा जि़ला रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार गर्ग ने जि़ला में रेडक्रॉस द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। सहायक आयुक्त अनुपम कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर ‘पहचान’ संस्था के विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा, सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह राणा, राज्यपाल के सचिव तथा राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के महासचिव सी.पी. वर्मा, जि़ला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मुख्य सचिव ने सिविल डिफेंस सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की

 

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : मुख्यमंत्री ने हिमाचली विद्यार्थियों की सुरक्षित वापिसी के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए