Chandigarh Drone Attack Alert: सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

Chandigarh Drone Attack Alert

Chandigarh Drone Attack Alert Sirens Are Being Sounded

Chandigarh Drone Attack Alert: पाकिस्तान के साथ लड़ाई के बीच चंडीगढ़ में एक बार फिर ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ प्रशासन ने संभावित ड्रोन हमले के बारे में शहर के लोगों को सावधान किया। साथ ही शहर में एयर सायरन बजते सुने गए। प्रशासन ने बताया कि, एयरफोर्स स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की चेतावनी मिली है। सभी लोगों को घरों के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह है।

चंडीगढ़ डीसी निशांत कुमार यादव ने लोगों को हिदायत जारी करते हुए कहा, लोग इस गंभीर स्थिति में जारी किए जा रहे निर्देशों का हर हाल में पालन करें। एयर सायरन बजते ही लोग बताए गए एहतियाती उपाय अपनाएं। ऐसी स्थिति में लोग घरों के अंदर रहें और बाहर कम से कम घूमें। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार रात भी चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पूरे चंडीगढ़ में ब्लैक आउट किया गया।

मोहाली-चंडीगढ़ में भी हमले का अलर्ट

चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली-चंडीगढ़ में भी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। डीसी मोहाली ने कहा कि, चंडीगढ़ में अलर्ट जारी होने के साथ हम मोहाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को भी सलाह दे रहे हैं कि वे घर के अंदर ही रहें और खिड़कियों और शीशों से दूर रहें। खास तौर पर सेक्टर 45-47 में रहने वाले लोग। वहीं पंचकूला में भी लोगों को सावधान किया गया है और उनसे कहा गया है कि, वह हवाई हमले की चेतावनी को देखते हुए घर के अंदर रहें, बालकनियों से दूर रहें, बाहर कम से कम घूमें।

पाकिस्तान ने रात को हमला किया

गुरुवार रात पाकिस्तान ने अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों और जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक हमला कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से एक साथ कई सारे ड्रोन भारत के इलाकों में हमले के लिए भेजे गए। जम्मू और पठानकोट-जैसलमेर पाकिस्तान के खास निशाने पर था। हालांकि, पाकिस्तान अपने हमले में कामयाब नहीं हो पाया। भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके साथ ही जवाबी एक्शन में भारत ने पाकिस्तान में लाहौर, सियालकोट से लेकर कराची, इस्लामाबाद तक तबाही मचा डाली।