सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

Chandigarh Drone Attack Alert Sirens Are Being Sounded
Chandigarh Drone Attack Alert: पाकिस्तान के साथ लड़ाई के बीच चंडीगढ़ में एक बार फिर ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ प्रशासन ने संभावित ड्रोन हमले के बारे में शहर के लोगों को सावधान किया। साथ ही शहर में एयर सायरन बजते सुने गए। प्रशासन ने बताया कि, एयरफोर्स स्टेशन से संभावित ड्रोन हमले की चेतावनी मिली है। सभी लोगों को घरों के अंदर रहने और बालकनी से दूर रहने की सलाह है।
चंडीगढ़ डीसी निशांत कुमार यादव ने लोगों को हिदायत जारी करते हुए कहा, लोग इस गंभीर स्थिति में जारी किए जा रहे निर्देशों का हर हाल में पालन करें। एयर सायरन बजते ही लोग बताए गए एहतियाती उपाय अपनाएं। ऐसी स्थिति में लोग घरों के अंदर रहें और बाहर कम से कम घूमें। बता दें कि, इससे पहले गुरुवार रात भी चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट जारी किया गया था। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पूरे चंडीगढ़ में ब्लैक आउट किया गया।
*ALERT*
An Air warning has been received from Air force station of possible attack.
Sirens are being sounded.
All are advised to remain indoors and away from balconies.
DC Chandigarh
मोहाली-चंडीगढ़ में भी हमले का अलर्ट
चंडीगढ़ के साथ-साथ मोहाली-चंडीगढ़ में भी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। डीसी मोहाली ने कहा कि, चंडीगढ़ में अलर्ट जारी होने के साथ हम मोहाली के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को भी सलाह दे रहे हैं कि वे घर के अंदर ही रहें और खिड़कियों और शीशों से दूर रहें। खास तौर पर सेक्टर 45-47 में रहने वाले लोग। वहीं पंचकूला में भी लोगों को सावधान किया गया है और उनसे कहा गया है कि, वह हवाई हमले की चेतावनी को देखते हुए घर के अंदर रहें, बालकनियों से दूर रहें, बाहर कम से कम घूमें।
There is an alert in some areas of UT Chandigarh.
We are advising Mohali residents in bordering sectors as well to remain indoors and away from windows and glass panes.
Specifically sectors 45-47.
Mohali Administration
Tricity - air warnings are on- pl stay indoors , away from balconies, minimise movement outside. #Chandigarh #Panchkula
पाकिस्तान ने रात को हमला किया
गुरुवार रात पाकिस्तान ने अचानक ड्रोन्स और मिसाइलों से पंजाब के सीमावर्ती इलाकों और जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक हमला कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से एक साथ कई सारे ड्रोन भारत के इलाकों में हमले के लिए भेजे गए। जम्मू और पठानकोट-जैसलमेर पाकिस्तान के खास निशाने पर था। हालांकि, पाकिस्तान अपने हमले में कामयाब नहीं हो पाया। भारत ने जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के ड्रोन्स और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इसके साथ ही जवाबी एक्शन में भारत ने पाकिस्तान में लाहौर, सियालकोट से लेकर कराची, इस्लामाबाद तक तबाही मचा डाली।