Baseer Ali को हुआ Farhana Bhat से प्यार? लड़ाई के बाद खुलेआम किया फ्लर्ट

Capture bigboss 19 love angel

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: विवादित शो 'बिग बॉस 19' में धीरे धीरे कई कंटेस्टेंट के बीच प्यार के बादल बरसने लगे हैं। 16 कंटेस्टेंट आए दिन एक दूजे से भिड़ते हैं और घर में खूब हंगामा दर्शकों का मनोरंजन करता है। जैसा कि आपको मालूम है शो के शुरुआत से ही बसीर अली और फरहाना भट्ट एक दूजे के दुश्मन बन गए थे। दोनों हमेशा एक दूजे से भिड़ने का मौका नहो नहो छोड़ते। अब हाल ही में जो मेकर्स ने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसे देख हर कोई शॉक है।

वीडियो में बसीर अली (Baseer Ali) कहते हुए नजर आए कि मैं अपनी माँ की कसम खाता हूँ फरहाना तुम क्यूट तो बड़ी लग रही हो ये सब करते हुए। प्लीज तुम मेरे आसपास रहो ना दिन भर क्यूंकी सुंदर तो बहुत हो तुम। तुम्हारी आंखें तो बहुत खूबसूरत है।' सिर्फ यही नहीं बसीर फरहाना भट्ट से ये भी पूछते हैं कि क्या उसका कोई बॉयफ्रेंड है? जवाब में फरहाना कहती हैं कि वो जम्मू की सिंगल भी होंगी तब भी उसे बॉयफ्रेंड नहीं बनाएगी। बसीर लिविंग रूम में झाड़ू लगा रहे होंगे तो फरहाना उसे सताने के लिए गंद फैलाएंगी।

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) के इन दो कंटेस्टेंट बसीर अली और फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) के बीच फ्लर्ट देख फैंस को काफी मजा आया। लोगों का मानना है कि प्यार की शुरुआत हमेशा से तकरार से होती है। एक यूजर ने तो बसीर और फरहाना की जोड़ी का हैशटैग बनाया 'बहाना #Bahana'। देखना दिलचस्प होगा कि एक दूजे के कट्टर दुश्मन फरहाना और बसीर के बीच प्यार के फुल उगेंगे या नहीं। पिछले एपिसोड में फरहाना और बसीर की लड़ाई इस कदर तक पहुँच गई थी कि दोनों ने एक दूजे के समान को बाहर फेंका।