Punjab Schools Winter Vacations Announced

पंजाब में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान; देखिए कितने बंद रहेंगे स्कूल? ये रहा आदेश

Punjab Schools Winter Vacations Announced

Punjab Schools Winter Vacations Announced

Punjab Schools Winter Vacations Announced: पंजाब में कोहरे के चलते सभी स्कूलों के खुलने का समय पहले ही बदला जा चुका है और अब सरकार ने सर्दी की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया है| जी हां, पंजाब सरकार ने स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों संबंधित आदेश जारी किया है| जिसके मुताबिक, राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक छुट्टी रहेगी|

पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि, सीएम भगवंत मान के फैसले के बाद इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है| पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी स्कूल 25 दिसंबर से 1 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे|

Punjab Schools Winter Vacations Announced
Punjab Schools Winter Vacations Announced

बीते कल ही बदला था स्कूलों का समय

मालूम रहे कि, बीते कल ही सीएम भगवंत मान ने पंजाब के स्कूलों के समय बदलाव की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी थी| सीएम मान ने कहा था कि ''प्रदेश में पड़ रहे घने कोहरे के कारण स्कूली छात्र-अध्यापकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के खुलने का समय दिनांक 21-12-2022 से 21-01-2023 तक सुबह 10 बजे से रहेगा| छुट्टी पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगी...''

बतादें कि, ठंड ने अब विकराल रूप ले लिया है और साथ ही घने कोहरे की मार भी पड़नी शुरू हो गई है| कोहरे की वजह से सुबह घर से निकलना बड़ा मुश्किल है| कई हादसे भी सामने आ रहे हैं| स्कूल बसें भी हादसे का शिकार हुईं हैं| जहां यही सब देखते हुए पंजाब सरकार ऐसे फैसले ले रही है|