पंजाब के राज्यपाल श्री गुलाब चंद कटारिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ‘एट होम’ समारोह का आयोजन

Punjab Governor Shri Gulab Chand Kataria organised 'At Home' Function
चंडीगढ़, 15 अगस्त 2025: Punjab Governor Shri Gulab Chand Kataria organised 'At Home' Function: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक, श्री गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब राज भवन में पारंपरिक ‘एट होम’ समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना का उत्सव मनाने के लिए विशिष्ट अतिथियों और गणमान्य नागरिकों ने सम्मिलित होकर समारोह की शोभा बढ़ाई।
समारोह की शुरुआत राज्यपाल के शाम 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के साथ हुई। राज्यपाल का पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान बजाकर औपचारिक स्वागत किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोगों के हृदय में देशभक्ति की भावना और प्रबल हो उठी। हरे-भरे राज भवन के प्रांगण को तिरंगे के रंगों से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में गरिमापूर्ण उत्सव का माहौल व्याप्त हो गया।
समारोह के दौरान राज्यपाल ने उपस्थित अतिथियों का हार्दिक अभिवादन किया और उनसे शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान भी सम्मिलित थे।
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह, हरियाणा विधानसभा स्पीकर श्री हरविंदर कल्याण, राज्यसभा सांसद बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, चंडीगढ़ की महापौर श्रीमती हरप्रीत कौर बाबला, चंडीगढ़ के मुख्य सचिव श्री राजीव वर्मा, पंजाब के मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, पंजाब के राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री वी.पी. सिंह, पंजाब के पुलिस महानिदेशक श्री गौरव यादव, तथा चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक डॉ. सागर प्रीत हुड्डा सहित चंडीगढ़ प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों से आत्मीयता के साथ मिलते हुए शुभकामनाएँ साझा कीं और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। अपने संवाद के दौरान उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के अमूल्य बलिदानों को स्मरण किया तथा लोकतांत्रिक मूल्यों और ‘विविधता में एकता’ की भावना को बनाए रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे संविधान के आदर्शों पर आधारित, सामूहिक प्रगति से प्रेरित, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए निरंतर प्रयास करते रहें।
समारोह में सशस्त्र बलों के अधिकारी, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, विभिन्न बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष, चिकित्सक, पत्रकार, उद्योगपति, पंजाब और चंडीगढ़ के सिविल एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा अन्य प्रख्यात नागरिक भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन जलपान और सौहार्दपूर्ण संवाद के साथ हुआ, जिसमें एक सशक्त, एकजुट और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प को दोहराया गया।