Punjab Congress Candidates- पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब; आ गई यह सूचना

पंजाब में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट कब; दिल्ली में CEC की बैठक से आई यह सूचना, जान लीजिए

Punjab Congress Candidates List Lok Sabha Chunav 2024

Punjab Congress Candidates List Lok Sabha Chunav 2024

Punjab Congress Lok Sabha Candidates: पंजाब में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए कांग्रेस ने हाल ही में अपने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी।  इस लिस्ट में पार्टी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को जालंधर सीट से, आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और सांसद धर्मवीर गांधी (Dharamvir Gandhi) को पटियाला से, जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू को बठिंडा से, सुखपाल सिंह खैरा को संगरूर से, गुरजीत सिंह औजला को अमृतसर सीट से, अमर सिंह को फतेहगढ़ साहिब से उम्मीदवार बनाया था। वहीं अब बाकी बचे 7 लोकसभा उम्मीदवारों के चयन को लेकर दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकें लगातार जारी हैं।

रविवार को भी एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और CPP चेयरपर्सन सोनिया गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई। जिसमें पंजाब समेत अन्य कुछ राज्यों के लिए उम्मीदवारों पर मंथन हुआ है। पंजाब को लेकर हुई बैठक में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रताप बाजवा जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, पंजाब की इन सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर चर्चा कर ली गई है, साथ ही हर मुद्दे पर बात हुई है। रविवार देर शाम या जल्द ही उम्मीदवारों को लेकर निष्कर्ष सबके सामने आ जाएगा। यानि अब किसी भी वक्त पंजाब में कांग्रेस के बाकी लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है। इस लिस्ट में सभी 7 उम्मीदवार घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि, ये भी हो सकता है कि अभी कांग्रेस शायद सारे पत्ते एक साथ न खोले।

पंजाब में AAP के सभी उम्मीदवार घोषित

पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने कुल 13 लोकसभा सीटों के लिए अपने सभी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। आप ने पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग को आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार बनाया है। वहीं होशियारपुर से आम आदमी पार्टी ने डॉ राजकुमार चब्बेवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर को संगरूर संसदीय क्षेत्र से आप का उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं अन्य कैबिनेट मंत्रियों में कुलदीप सिंह धालीवाल को अमृतसर से, डॉ. बलबीर सिंह को पटियाला से, गुरुमीत सिंह खुदियां को बठिंडा से और लालजीत सिंह भुल्लर को खडूर साहिब से मैदान में उतारा गया है। वहीं हाल ही में आप में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस विधायक गुरपीत सिंह जीपी को फतेहगढ़ साहिब से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा पंजाबी अभिनेता करमजीत अनमोल फरीदकोट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार आप ने फिरोजपुर से जगदीप सिंह काका, गुरदासपुर से अमनशेर सिंह, जालंधर से पवन कुमार टीनु और लुधियाना से अशोक प्राशर को उम्मीदवार बनाया है।

पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें AAP की होंगी

सीएम भगवंत मान का दावा है कि, पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटें AAP की होंगी। इस लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सामने कोई पार्टी नहीं टिकने वाली। इसलिए 13-0 का मुक़ाबला है। मालूम रहे कि, आम आदमी पार्टी ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड बहुमत हासिल किया था। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से आप के खाते में 92 सीटें गईं थीं।

पंजाब में बीजेपी के कुल 9 लोकसभा उम्मीदवार घोषित

पंजाब में बीजेपी के अब तक कुल 9 लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए हैं। बीजेपी ने गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट काटकर दिनेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमृतसर से तरणजीत, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत बिट्टू, पटियाला सीट से परनीत कौर को टिकट दिया गया है। इसके अलावा फरीदकोट से भाजपा ने हंस राज हंस को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने बठिंडा से पूर्व आईएएस परमपाल कौर को टिकट दिया है। जबकि खडू़र साहिब से मंजीत सिंह मन्ना मियाविंड और होशियारपुर से अनिता सोम प्रकाश को टिकट दिया है।

अकाली दल ने सात लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए

पंजाब में अकाली दल ने हाल ही में अपने सात लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थे। पहली लिस्ट में गुरदासपुर, अमृतसर, आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, संगरूर और पटियाला सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस पहली लिस्ट में अकाली दल के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा का नाम भी शामिल है। दलजीत सिंह चीमा को गुरदासपुर से अकाली दल का लोकसभा उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा, पटियाला से एनके शर्मा, अमृतसर से अनिल जोशी, फतेहगढ़ साहिब से एस बिक्रमजीत सिंह खालसा, फरीदकोट से एस राजविंदर सिंह (दिवंगत एस गुरदेव सिंह बादल के पोते) और संगरूर से एस इकबाल सिंह झूंदा को अकाली दल का उम्मीदवार घोषित किया गया है। मालूम रहे कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में अकाली दल का बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं है। दोनों ही पार्टियां अलग-अलग और अकेले ही पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहीं हैं।