Punjab CM Bhagwant Mann Launches Faceless RTO Services – Get Driving License & Vehicle Registration from Home
BREAKING
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा कौन थे बिजनेसमैन दर्शन सिंह साहसी? जिन्हें कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट

पंजाब में बड़ी सौगात! अब बिना RTO ऑफिस जाए घर बैठे बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस – भगवंत मान सरकार की फेसलेस सर्विस लॉन्च

Punjab CM Bhagwant Mann Launches Faceless RTO Services – Get Driving License & Vehicle Registration from Home

Punjab CM Bhagwant Mann Launches Faceless RTO Services – Get Driving License & Vehicle Registration

Punjab CM Bhagwant Mann Launches Faceless RTO Services : पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी राहत देते हुए फेसलेस RTO सेवाओं (Faceless RTO Services) की शुरुआत कर दी है। इस व्यवस्था के तहत अब लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, ट्रांसफर, परमिट या अन्य परिवहन विभाग से जुड़ी सेवाओं के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और अन्य वरिष्ठ आप नेताओं की मौजूदगी में इन सेवाओं का शुभारंभ किया गया।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि फेसलेस RTO प्रणाली का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, भ्रष्टाचार खत्म करना और नागरिकों का समय बचाना है। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए घर बैठे लाइसेंस बनवा सकेगा, वाहन का पंजीकरण करवा सकेगा या अन्य सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेगा। उन्होंने कहा कि यह कदम पंजाब सरकार के “ई-गवर्नेंस मॉडल” की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आम जनता को वास्तविक सुविधा मिलेगी।