Punjab Cabinet Approves Major Decisions: Barnala Becomes Municipal Corporation, New Sub-Tehsil in Ludhiana North

पंजाब कैबिनेट की बड़ी बैठक: बरनाला बना नगर निगम, नई सब-तहसील लुधियाना नॉर्थ को मंजूरी, बिल्डिंग नियमों में बड़ा बदलाव

Punjab Cabinet Approves Major Decisions: Barnala Becomes Municipal Corporation

Punjab Cabinet Approves Major Decisions: Barnala Becomes Municipal Corporation, New Sub-Tehsil in Lu

Punjab Cabinet Approves Major Decisions : मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट ने बरनाला नगर कौंसिल को अपग्रेड करते हुए नगर निगम का दर्जा देने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही, लुधियाना जिले में ‘लुधियाना नॉर्थ’ नाम से एक नई सब-तहसील बनाने के लिए भी जरूरी मंजूरी दे दी गई है।

पंजाब कैबिनेट ने ‘पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग नियम 2025’ को भी हरी झंडी दे दी है। इस नए नियम के मुताबिक, पंजाब में बनने वाली नई कॉलोनियों में इमारतों की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर तक करने के लिए अब विभाग से अलग से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए केवल आर्किटेक्ट का सर्टिफिकेट ही काफी माना जाएगा।

मंत्रिमंडल ने ‘पंजाब स्पोर्ट्स मेडिसिन काडर’ में लगभग 100 नई असामियां (पद) भरने की भी मंजूरी दी है। ये सभी भर्तियां तीन साल के लिए ठेके (Contract) के आधार पर की जाएंगी। इनमें ग्रुप ए की 14, ग्रुप बी की 16 और ग्रुप सी की लगभग 80 असामियां भरी जाएंगी।

कैबिनेट ने केंद्र सरकार की ओर से डेरा बस्सी में 100 बेड का ईएसआई (ESI) अस्पताल बनाने के लिए 4 एकड़ जमीन मुहैया कराने की भी मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने पंजाब के नशा मुक्ति केंद्रों के नियमों में भी संशोधन किया है। इस संशोधन के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति केंद्रों में दी जाने वाली दवाइयों की देखरेख और प्रबंधन अब सीधे पंजाब सरकार की ओर से किया जाएगा।