अमृतसर में ब्लास्ट; आतंकवादी संगठन के एक सदस्य की मौत, विस्फोटक जखीरा उठाने आया था, खुद ही मारा गया, पुलिस का बयान आया

Punjab Amritsar Blast News Today Police Investigation
Amritsar Blast News: पंजाब के अमृतसर में मंगलवार सुबह उस दौरान सनसनी फैल गई। जब यहां मजीठा बाईपास रोड पर एक ब्लास्ट हुआ। जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति जख्मी हुआ। जिसकी बाद में मौत भी हो गई। वहीं जांच-पड़ताल में पता चला कि ब्लास्ट में मारा गया यह व्यक्ति आतंकवादी संगठन का एक सदस्य था। मौके पर पहुंचे डीआईजी बॉर्डर रेंज सतिंदर सिंह ने कहा कि, यह व्यक्ति संभवता बब्बर खालसा का सक्रिय सदस्य रहा होगा. जांच की जा रही है।
विस्फोटक जखीरा उठाने आया था, खुद ही मारा गया
डीआईजी ने बताया कि, ये व्यक्ति आतंकवादी संगठन का ही सदस्य है और यह विस्फोटक सामग्री को लेने आया हुआ था। इसी दौरान इसके हाथ में ही विस्फोटक सामग्री में विस्फोट हो गया। डीआईजी ने कहा कि, यह विस्फोटक सामग्री ग्रेनेड टाइप की थी आईईडी, इसकी जांच की जा रही है। लेकिन मारे गए व्यक्ति के पास से ऐसे कई क्लू मिले हैं। जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि वह आतंकवादी संगठन का ही सदस्य था।
डीआईजी ने कहा कि, पंजाब में हमने पुराने जितने भी ब्लास्ट से संबंधित मामलों की जांच की है उनमें यही बात सामने आती रही है कि कुछ और लोग विस्फोटक सामग्री को कहीं किसी खाली जगह रख देते हैं और फिर वहां की फोटो खींचकर और निशानी बताकर कोई दूसरे व्यक्ति को उसे उठाने को कहते हैं। इसके बाद वह उसे वहां से उठा लेता है और आगे किसी घटना को अंजाम देता है। इस मामले में यह भी यही हुआ है।