Swachhta Survekshan Award: ‘स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड’ के लिए पंजाब, देश के पाँच अग्रणी राज्यों में शामिल
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Swachhta Survekshan Award: ‘स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड’ के लिए पंजाब, देश के पाँच अग्रणी राज्यों में शामिल

Swachhta Survekshan Award

Swachhta Survekshan Award

उत्तरी जोन में राज्य ने हासिल किया पहला स्थान
मुनक, नवांशहर और गोबिन्दगढ़ स्वच्छ शहरों के तौर पर अग्रणी

 चंडीगढ़, 02 अक्तूबर: Swachhta Survekshan Award: स्थानीय निकाय मंत्री डा: इन्दरबीर सिंह निज्जर ने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्रीय आवास निर्माण और शहरी मामलों संबंधी मंत्रालय की तरफ से दिए जाते स्वच्छता सर्वेक्षण 2022, पुरुस्कारों में पंजाब ने 5वां स्थान हासिल किया है। इस मुकाबले में देश भर के वे सभी राज्य भाग लेते हैं, जिनकी 100 से अधिक शहरी स्थानीय इकाईयाँ (यूऐलबी) हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तरी जोन में पंजाब ने पहला स्थान हासिल किया है, जोकि पंजाब राज्य के लिए गर्व वाली बात है और बाकी शहरी स्थानीय इकाईयों(यूऐलबी) के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने इस प्राप्ति के लिए स्थानीय निकाय विभाग के प्रबंधकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। 
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल पंजाब 7वें स्थान पर था और इस साल 5वें स्थान पर पहुँच गया है। 
उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान पंजाब ने देश भर में से 2935 अंक हासिल किये हैं। उन्होंने कहा कि शहर की आबादी के हिसाब से मुनक, नवांशहर और गोबिन्दगढ़ ने साफ़ सुथरे शहरों के तौर पर पहला दर्जा हासिल किया है। इसके इलावा घग्गा, बरेटा, भीखी, दसूहा, कुराली, नंगल और फाजिल्का को भी स्वच्छता सर्वेक्षण समारोह में इनामों से सम्मानित किया गया। 
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के आवास निर्माण और शहरी मामलों संबंधी मंत्रालय ने शनिवार को तालकटोरा स्टेडियम, नयी दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के आधार पर एक पुरुस्कार समारोह करवाया था। 
स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को साफ़ सुथरा वातावरण मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह यत्नशील है। जिसके निष्कर्ष के तौर पर राज्य ने पंजाब सरकार की शहरी स्थानीय इकाईयों की तरफ से करवाए सफ़ाई सर्वेक्षण में एक पुरुस्कार जीता है। 
मंत्री ने अन्य शहरी स्थानीय इकाईयों (यू. एल. बी.) को भी अपील की कि वह भी पुरुस्कार हासिल करने वाली शहरी स्थानीय संस्थाओं से प्रेरणा लें। इसके इलावा उन्होंने राज्य के लोगों को भी अपील की कि वह अपना आसपास साफ़ रखने में सरकार का सहयोग करें जिससे आने वाले समय में पंजाब को सफ़ाई सर्वेक्षण में देश भर में पहले स्थान पर लाने में मदद की जा सके।