Punjab AAP MLAs- BJP जॉइन करने लिए 20-25 करोड़ का ऑफर मिल रहा; पंजाब में AAP विधायकों का बड़ा दावा, बोले- फोन आ रहे, नंबर-नाम बताया

BJP जॉइन करिए, 20-25 करोड़ का ऑफर है; पंजाब में AAP विधायकों का बड़ा दावा, बोले- फोन आ रहे, नंबर-नाम बताया

Punjab AAP MLAs Claim To Offer of Rs 20-25 Crore For Join BJP

Punjab AAP MLAs Claim To Offer of Rs 20-25 Crore For Join BJP

Punjab AAP MLAs: आम आदमी पार्टी लगातार अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप बीजेपी पर लगाती रही है। पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि, दिल्ली में आप के विधायकों को बीजेपी खरीदने की कोशिश कर रही है। वहीं अब पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने कुछ ऐसा ही दावा किया है। दरअसल, पंजाब के 3 विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताया है कि उन्हें बीजेपी की तरफ से फोन आ रहे हैं और उनसे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है।

विधायकों का दावा है कि, विदेशी नंबर से किसी सेवक सिंह ने उन्हें फोन किए और कहा कि वह बीजेपी जॉइन कर लें उन्हें 20 से 25 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं आप विधायकों के इस दावे के बीच पंजाब में पार्टी के 2 बड़े नेता बीजेपी में शामिल भी हो गए हैं। जालंधर से आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।

मगर हम टूटने वाले नहीं

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी ने कहा कि, बीजेपी हमारे विधायकों को पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के लिए प्रलोभन दे रही है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी को तोड़ना चाहती है। क्योंकि बीजेपी को केजरीवाल की सोच से डर लग रहा है। इसलिए हम अरविंद केजरीवाल की सोच पर पहरा देने वालों में से हैं, हम सीएम भगवंत मान की सोच पर पहरा देने वालों में से हैं। हम बीजेपी के लालच में आकर टूटने वाले नहीं हैं।  

देखिए प्रेस कांफ्रेंस