पंजाब में IPS अफसरों को नई जिम्मेदारी; यहां के DIG को हटाया गया, चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद फेरबदल, यहां देखें आदेश
Punjab 2 IPS Transfers Gets New Charges Mann Government News
Punjab IPS Transfers: पंजाब सरकार ने 2 आईपीएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। आईपीएस हरमनबीर सिंह को DIG फिरोजपुर रेंज से हटाते हुए DIG PAP जालंधर लगाया गया है। इसी कड़ी में आईपीएस स्नेहदीप शर्मा को DIG फिरोजपुर रेंज का काम देखने को कहा गया है। स्नेहदीप शर्मा वर्तमान में DCP हेडक्वार्टर, लुधियाना पोस्टेड हैं।
जारी आदेश में दोनों अधिकारियों को जल्द से जल्द अपना कार्यभार संभालने को कहा गया है। सरकार ने जानकारी दी है कि चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही यह फेरबदल किया गया है। ज्ञात रहे कि पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ आचार सहिंता लगी हुई है।
