पूंडरी विधायक सतपाल जाम्बा व फतेहपुर के ग्रामीणों में पंचायत को नपा बनाने के निर्णय पर ठनी
- By Gaurav --
- Monday, 22 Sep, 2025

Pundri MLA Satpal Jamba and Fatehpur villagers clashed over
Pundri MLA Satpal Jamba and Fatehpur villagers clashed: ग्राम पंचायत फतेहपुर को नगरपालिका बनाने को लेकर गांव वासी और हलका विधायक सतपाल जांबा आमने-सामने है। हलका विधायक गांव के विकास और तरक्की को लेकर फतेहपुर में नगरपालिका बनाने की बात कर रहे है, जबकि गांव वासियों का कहना है कि गांव के विकास के लिए नगरपालिका का बनना जरूरी नहीं यदि विधायक गांव को पूरी ग्रांट दे तो पंचायत भी गांव का संपूर्ण विकास करवाने की क्षमता रखती है।
ग्राम सभा और युवा टीम का कहना है कि पिछले कई दिनों हलका विधायक सरपंच व ग्राम सभा सदस्यों पर दबाव डाल रहे है कि वे गांव में नगरपालिका लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे। जबकि विधायक का कहना है गांव के 70 प्रतिशत लोग नगरपालिका बनाने के हक में है और वे ही उनके पास गांव में नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव लेकर आते है। कुछ शरारती तत्व जिन्होंने पंचायत भूमि पर अवैध कब्जे कर रखे है वे ही नगरपालिका की राह में रोड़ा अटका रहे है। विधायक ने दावा किया कि फतेहपुर में नगरपालिका बनकर रहेगी।
रविवार को गांव फतेहपुर के मनसा देवी मंदिर परिसर में हुई बैठक में गांव की 36 बिरादरी के लोग एकत्रित हुए और एक सुर में गांव में नगरपालिका बनाए जाने पर विरोध जताया। मंच संचालन कर रहे विशाल वालिया ने कहा कि ग्राम सभा सदस्यों व युवा टीम ने कहा कि वे अगले दो दिनों में पूरे गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे और जिस पर सभी की सहमति लेकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांग का ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा जाएगा।
गांव वासी पार्षद देवेंद्र शर्मा पुजारी, अरूण वालिया, लक्की वालिया, अमृत वालिया, ईश्वर ठेकेदार, कृष्ण धीमान, महीपाल व रमेश आदि सैकड़ों लोगों का कहना था कि वे गांव में ग्राम पंचायत के कार्यों से संतुष्टï है और उन्हें नगरपालिका की जरूरत नहीं है। गांव में सीवरेज का काम चल रहा है। गैस लाइन पूरे गांव में बिछी हुई है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था आदि जो काम नगरपालिका करवाती है वो पंचायत भी करवा रही है।
नगरपालिका बनने से गांव के लोगों पर टैक्सों का बोझ बढ़ेगा और गांव के लोग टैक्स भरने की स्थिति में नहीं है। बैठक में मौजूद गांववासियों ने कहा कि वे इस बात के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे कि फतेहपुर में नगरपालिका न बने। उधर पूर्व सरपंच लाजपत वालिया ने कहा कि यदि विधायक को गांव के विकास की इतनी चिंता है तो गांव को विकास के लिए पूरी ग्रांट दे।