पीयू छात्र संघ चुनाव: प्रधान के लिए 42 व उपप्रधान के लिए 34 ने भरा पर्चा

पीयू छात्र संघ चुनाव: प्रधान के लिए 42 व उपप्रधान के लिए 34 ने भरा पर्चा

PU Student Union Election

PU Student Union Election

सचिव के लिए 35 व संयुक्त सचिव के लिए 34 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
-18 अक्तूबर को होने हैं छात्र संघ के चुनाव, मुकाबला कई कोणीय होने के आसार

चंडीगढ़, 12 अक्तूबर (साजन शर्मा)
PU Student Union Election:
पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनावों में प्रधान पद के लिये कुल 42 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हैं। उप-प्रधान के लिये 34, सचिव पद के लिये 35 और संयुक्त सचिव पद के लिये 34 प्रत्याशियों ने बुधवार को अपने पर्चे दाखिल किए हैं। पहली बार चुनावी मैदान में उतरे आम आदमी पार्टी के छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के उम्मीदवार आयुष खटकड़ ने पर्चा दाखिल कर दिया है। एनएसयूआई अभी नामों पर विचार कर रही है और इस कवायद में पीछे रह गई है। एनएसयूआई फिलहाल कई नामों पर विचार कर रही है, कल नाम वापसी के बाद ही उनका पैनल तय होगा। सोई के माधव शर्मा, एबीवीपी के हरीश गुज्जर, इनसो के प्रवीण बिश्नोई, एसएफएस की भवनजोत कौर, पीएसयू ललकार के गुरजीत सिंह, पुसू पार्टी ने प्रधान के लिये जूलॉजी की शिवाली, उप-प्रधान के लिये यूआईएलएस के समरबीर सिंह, सचिव के लिये यूआईपीएस के सक्षम गर्ग और संयुक्त सचिव पद के लिये आतिश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
इस बार प्रधान पद सहित सभी पदों पर मुकाबले काफी रोचक होने वाले हैं क्योंकि मुकाबले कई कोणीय हैं और अभी तक किसी भी पार्टी या उम्मीदवार को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। सीवाईएसएस अपने पहले ही चुनाव में सभी को चौंका सकती है क्योंकि एक तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सत्ता है और दूसरा उसने पीयू में कई पुराने लीडर्स को अपने साथ जोड़ लिया है। मालवा बेल्ट से आने वाले छात्रों में पार्टी की लोकप्रियता बरकरार है और यहीं से काफी छात्र पीयू में हैं। एसएफएस की पकड़ भी काफी मजबूत है लेकिन पीएसयू ललकार सहित कुछ लेफ्ट धड़े उसकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। एबीवीपी और एनएसयूआई भी अपने-अपने दावे कर रहे हैं लेकिन इन दोनों की जमीन फिलहाल खिसकी हुई है हालांकि आज रात में जोड़-तोड़ के बाद कुछ समीकरण अवश्य बदल सकते हैं। सोई के समर्थक बड़ी तादाद में नजर आ रहे हैं और उनका उम्मीदवार भी सबसे बड़े विभाग यूआईईटी से है जिसका उन्हें लाभ मिल सकता है।