Prices-of-liquor-does-not-go-that-much-high-in-himachal

हिमाचल में इस बार ज्यादा महंगी नही हुई शराब: शराब की शौकीनों के लिए अच्छी खबर!

Prices of liquor does not gone too high under the HP Liquor Policy 2023

Under the HP liquor policy 2023 prices of liquor does not gone too high this time

HP Liquor Policy 2023:हिमाचल में इस बार शराब के शौकीनों के लिए अच्छी ख़बर है (HP Liquor Policy 2023)। इस साल हिमाचल मे ठेकों की नीलामी की गई जिसके कारण सरकार को 40 फ़ीसदी अधिक राजस्व मिला है। जिसके चलते इस बार शराब के दाम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा नही बढ़ाए गए हैं। हालांकि कुछ ब्रैंड के दाम बढ़े हैं और कुछ में हल्की गिरावट आई हैं।

अब शराब के लोगों को 95 विदेशी और 222 देशी ब्रांड (Liquor Brand) पीने को मिलेंगे। 22 हजार रुपये सीवास रिगल रहेगी सबसे ज्यादा महंगी। 1 अप्रैल 2023 से लागू की गई नीति के अनुसार सुक्खू सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब के दाम तय किए। यही कारण है कि शराब के दाम इतने अधिक नहीं बढ़ाए गए हैं।

पिछले साल, जयराम सरकार में 10 फीसदी वृद्धि के साथ ठेके रिन्यु किए थे। लेकिन इस बार ऑक्शन की वजह से सरकार को 500 करोड़ रुपये से अधिक का फ़ायदा हुआ। हालांकि, सरकार ने इस बार 10 रुपये मिल्क सेस भी शराब की प्रति बोतल पर लगाया है।वहीं, काउ सेस इस बार अलग होगी।

नई आबकारी नीति के तहत

शराब के ठेके से अब कोई भी व्यक्ति अधिकतम 4 बोतल शराब और दो पेटी बीयर ले जा सकेगा।इससे अधिक शराब या बीयर ले जाने के लिए लाइसेंस की जरूरत रहेगी जो की पहले से तह है। इसके अलावा शराब ठेकों में तय दाम से अधिक कीमत वसूले जाने पर ग्राहक कर एवं आबकारी अब विभाग के अधिकारियों और निरीक्षकों को शिकायत भी कर सकेंगे। सभी शराब ठेकों में जल्द ही कर एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों व निरीक्षकों के फोन नंबर जल्द चस्पा कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/mother-abandoned-6-days-old-babygirl-in-bus-in-kullu-himachal

https://www.arthparkash.com/shop-catched-fire-in-kangra-region-of-himachal

https://www.arthparkash.com/jee-arrested-for-taking-bribe-in-himachal