'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नेताओं का भी हाथ', पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का बड़ा दावा

'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नेताओं का भी हाथ', पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी का बड़ा दावा

Sidhu Moosewala Murder Case

Sidhu Moosewala Murder Case

Sidhu Moosewala Murder Case: पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में खुलासा किया है कि उसकी हत्या में लॉरेंस गैंग के साथ कुछ नेता भी शामिल थे। विदेश में बैठे लॉरेंस के कुछ दोस्त भी इस हत्याकांड को अंजाम देने में उसके साथ रहे। पाकिस्तान में एक इंटरव्यू में भट्टी ने लॉरेंस से अपनी दोस्ती और फिर दुश्मनी होने तक की कहानी भी बताई।

शहजाद भट्टी ने कहा कि चाइना के चर्चित ऐप टिक-टॉक पर कुछ भारतीय यूजर्स मक्का-मदीना की फोटो लगाकर आपत्तिजनक शब्दावली इस्तेमाल किया करते थे। तब हमारी भारत में कोई अप्रोच नहीं थी। मेरे कुछ खास दोस्त अमेरिका में रहते थे। उन्हीं की वजह से मेरी लॉरेंस से दोस्ती हो गई। हमने लॉरेंस से ही भारत में उन लोगों को धमकियां दिलवाईं, जिन्होंने मक्का-मदीना पर आपत्तिजनक शब्दावली इस्तेमाल की थी। इसके बाद हमारी दोस्ती गहरी हो गई।विज्ञापन

भट्टी ने कहा- कुछ अर्सा पहले लॉरेंस गैंग ने दावा किया कि पाकिस्तान से आए मुस्लिमों ने कश्मीर में हमले करवा ए हैं इसलिए अब उनके आदमी पाकिस्तान के अंदर घुसकर एक लाख मुस्लिमों को मारेंगे। इस धमकी के बाद हमारी लॉरेंस से दोस्ती खत्म हो गई। उसने मेरे देश के बारे में गलत बात बोली इसलिए रिश्ते बिगड़ गए। भट्टी का नेटवर्क पाकिस्तान के अलावा यूरोप, यूके, अमेरिका, कनाडा और दुबई तक फैला है।