पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में कारपेंटर समेत गिरोह के दो शातिर आरोपी काबू

पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी के मामले में कारपेंटर समेत गिरोह के दो शातिर आरोपी काबू

Police Arrested two Vicious accused of the Gang

Police Arrested two Vicious accused of the Gang

पलसोरा चौकी की बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 5 दो पहिया वाहन बरामद

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested two Vicious accused of the Gang: यूटी साउथ वेस्ट डिविजन की पलसोरा पुलिस चौकी को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने के मामले में कारपेंटर समेत गिरोह के दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान सेक्टर 56 निवासी 20 वर्षीय कारपेंटर मोनू और 22 वर्षीय संजय उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते। सैक्टर 56 पलसौरा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की सुपरविजन में हेड कांस्टेबल ललित मोहन उनकी टीम ने 6 जुलाई को सैक्टर 56 स्थित सरकारी स्कूल के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सैक्टर 56 निवासी संजय चोरी की एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर आया तो पुलिस ने कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास एक्टिवा स्कूटर चोरी की है। पकड़े गए आरोपी मोनू के कब्जे से शिकायतकर्ता का आधार कार्ड बरामद किया। पुलिस जांच के दौरान 7 जुलाई को आरोपी मोनू की पहचान पर एक पंजाब नंबर की बाइक और एक एक्टिवा स्कूटर चंडीगढ़ नंबर की बरामद की। आरोपी संजय के कब्जे से एक अन्य बाइक और उत्तराखंड नंबर का एक्टिवा स्कूटर बरामद किया। पुलिस ने चारों दो पहिया वाहनों को धारा106 बीएनएसएस के तहत अपने कब्जे में लिया। पकड़े गए दोनो आरोपियो को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। रिमांड खत्म होने के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी संजय के खिलाफ एक जनवरी 2024 को धारा 307, 506 आईपीसी के तहत थाना 39 में मामला दर्ज पाया गया। जबकि मोनू के खिलाफ भी एक मामला दर्ज है।

Police Arrested two Vicious accused of the Gang

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 54 निवासी राम किशन ने पुलिस को बताया था कि  19 मई 2025 को लगभग 11 बजे अपने घर के पास अपनी एक्टिवा स्कूटर पार्क की थी।जब उन्होंने अगली सुबह देखा कि उनकी एक्टिवा उसी स्थान पर नहीं मिली। कोई अज्ञात चोरी कर ले गया था।