Poachers shot at a wild chicken, injured a young man going on a bike on the road.
BREAKING
हरियाणा में HCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी; किस अफसर को अब क्या चार्ज मिला, यहां एक नजर में देख लीजिए पूरी लिस्ट चमत्कार! मौत बस छूकर निकल गई; कलेजा कंपा देगा केरल का यह भयानक वीडियो, कुछ फासले से ट्रक के नीचे कुचलने से बची युवती पाकिस्तान अपना 'सेना मुख्यालय' रावलपिंडी से हटा रहा; भारत की एयर स्ट्राइक का सदमा, यहां नूर खान एयरबेस को भारतीय मिसाइल ने उड़ाया केंद्र सरकार का बहुत बड़ा फेरबदल; 40 IAS और 26 IPS अफसर बदले, चंडीगढ़ आए 3 नए अफसर, जानिए किसका हुआ तबादला? धिक्कार है ऐसी औलाद पर; चांदी के कड़ों के लिए मां की चिता पर लेट गया बेटा, शव लिए खड़े रहे लोग, बोला- नहीं होने दूंगा अंतिम संस्कार

शिकारियों ने जंगली मुर्गे पर चलाई गोली, सड़क पर बाइक से जा रहे युवक को जो लगे छर्रे, घायल

Poachers shot at a wild chicken, injured a young man going on a bike on the road.

Poachers shot at a wild chicken, injured a young man going on a bike on the road.

हमीरपुर:जिला मुख्यालय से सटे छयोडी में शिकारियों की गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था। युवक ने बाइक पर 2 साल के बेटे को भी बिठाया था। बताया जा रहा है कि चार युवक यहां पर शिकार कर रहे थे। जिन्होंने जंगली मुर्गे पर गोली चलाई लेकिन सड़क से बाइक पर गुजर रहे युवक को गोली के छर्रे लगे हैं। गोली के छर्रे पहले बाइक की हैडलाइट पर लगे और उसके बाद युवक की छाती पर जा लगे। युवक की पहचान रजनीश रांगड़ा निवासी ककड़ियार के रूप हुई है। मामले में गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदर थाना हमीरपुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक चार स्थानीय युवक यहां पर शिकार खेल रहे थे। सुबह 7:30 के करीब रजनीश गसोता महादेव मंदिर से घर की तरफ लौट रहा था, इसी दौरान सड़क के ऊपरी तरफ से जंगली मुर्गों का शिकार कर रहे युवकों ने गोली चला दी। उनके द्वारा चलाई गई गोली के छर्रे बाइक पर जा रहे रजनीश को जा लगे जिससे वह घायल हो गया। गोली लगने के बाद तुरंत शिकारियों ने उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पहुंचा जहां पर उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है । पुलिस ने इस मामले में गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोली चलाने वाले युवक की पहचान संदीप उर्फ काकी के रूप में हुई है जो की विजिलेंस में कार्यरत है।

मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने घायल और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। इसके बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने मौके से हथियार को भी बरामद कर लिया है और अन्य सबूत भी जुटाए हैं। घायल युवक के परिजनों का कहना है कि चार युवक शिकार कर रहे थे। इन चारों युवकों में से ही एक युवक ने मुर्गे पर गोली चलाई जोकि संदीप को लगी है।

सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर गई है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत स्थिर है। मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। ग्राम पंचायत नाडसी के उप प्रधान मुकेश चौहान का कहना है कि परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक चार युवक शिकार खेल रहे थे इनमें से एक युवक ने गोली चलाई है उन्होंने कहा कि अभी तक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायल युवक का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में उपचार चल रहा है। उप प्रधान ने मांग उठाई है कि इस मामले में संलिप्त अन्य तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया जाए।