Plantation Of Trees In GMSSS On Teacher's Day : शिक्षक दिवस पर जीएमएसएसएस धनास में वृक्षारोपण
BREAKING
ट्रंप ने ओहायो गवर्नर के लिए विवेक रामास्वामी का किया समर्थन, भारतीयों के खिलाफ जहरीले हो चुके रिपब्लिकन देंगे वोट? सहारनपुर में देर रात खूनी वारदात, BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज उत्तराखंड स्थापना दिवस पर देवभूमि को PM मोदी की बड़ी सौगात, कल करेंगे करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास जहाँ दूसरी सरकारों की जुबान से मिली चोट , वहीं मान सरकार ने दलित समाज को बनाया पंजाब का ‘गौरव’!” शिक्षा, रोज़गार और सम्मान से सशक्त हुआ दलित वर्ग! मैं मुख्यमंत्री नहीं, दुखमंत्री हूँ!”तरनतारन में मान ने सुनाया वो किस्सा, सब हुए भावुक — बोले, यह चुनाव कुर्सी नहीं, आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा!

शिक्षक दिवस पर जीएमएसएसएस धनास में वृक्षारोपण

Plantation Of Trees In GMSSS On Teacher's Day

शिक्षक दिवस पर जीएमएसएसएस धनास में वृक्षारोपण

Plantation Of Trees In GMSSS On Teacher's Day : चंडीगढ़ : सोमवार को रही शहर के स्कूलों में शिक्षक दिवस की धूम. जीएमएसएसएस धनास में  लेक्चरर संतोष और समिंदर कौर की अगुवाई में वृक्षारोपण कर शिक्षक दिवस मनाया गया 

शिक्षक दिवस पर जीएमएसएसएस धनास में वृक्षारोपण
     इस मौके पर चंडीगढ़ युवा दल से विनायक बंगीआ, सुनील यादव, लेक्चरर अख्तर अली और दीपांशु ने भी वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण सरक्षण का सन्देश. इसके साथ ही उन्‍होंने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया. इस मौके पर संतोष ने कहा कि जरूरत इस बात कि है कि हम राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलकर एक अच्छे भविष्य का निर्माण करे ताकि विश्व के लिए हम अनुकरणीय बने. इस अवसर पर समिंदर कौर ने कहा कि एक शिक्षक होने के नाते आवश्यक हैं कि हम एक साफ सुथरा वातावरण को तैयार करने के लिए समाज को प्रेरित करें और ग्लोबलवार्मिग की समस्या का समाधान करें. राधाकृष्णन को याद करते हुए समिंदर कौर ने कहा कि हम अपने छात्रों में अनुशासन और संस्कार को कूट- कूट भरें. वैदिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को सामजंस्य बना कर चले. राधाकृष्णन भी बिल्कुल दयानंद सरस्वती और महात्मा हंसराज की तरह मानते थे कि जितना आधुनिक ज्ञान जरुरी हैं उतना वैदिक ज्ञान भी जरूरी हैं. आधुनिक दौर में शिक्षकों की जिम्मेदारी और चुनौतियां बढ़ती जा रही है जिसे हमें समाज और विश्व हित में स्वीकार करके अपना शानदार और उच्च स्तरीय योगदान देना हैं।इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षक और शिक्षिका भी मौजूद रहीं।