टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए एक मंच पर जुटेंगे इंडस्ट्री व एकेडीमिया से जुड़े लोग

टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए एक मंच पर जुटेंगे इंडस्ट्री व एकेडीमिया से जुड़े लोग

One Platform for Technology Transfer

One Platform for Technology Transfer

पीयू का टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर सीआईआई व क्रिक से जुड़े संस्थानों के साथ मिलकर लगायेगा 12 नवंबर को प्रदर्शनी

चंडीगढ़,27 अक्तूबर (साजन शर्मा): पंजाब यूनिवर्सिटी का टेक्नोलॉजी इनेबलिंग सेंटर (टीईसी) कान्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री व चंडीगढ़ के आसपास स्थित करीब 40 संस्थानों से मिलकर बने क्रिक के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के सेक्टर 25 के कम्यूनिटी सेंटर में 12 नवंबर को क्रिक-सीआईआई एग्जीबिशन का आयोजन करने जा रहा है। इसमें इंडस्ट्री और एकेडीमिया मिलकर टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर कदम बढ़ाएंगे। अपनी तरह का यह पहला आयोजन है जिसमें एकेडीमिया से जुड़े विभाग या शोधकर्ता इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक अपने प्रोडक्ट को प्रदर्शनी में रखेंगे। इंडस्ट्री को अगर यह प्रोडक्ट लोगों के जीवन सरल करने वाली टेक्नोलॉजी के तौर पर दिखेगा तो इस पर एमओयू साइन किया जाएगा।

Read Also: पीयू के वैज्ञानिकों ने तैयार की ऐसी डाई जो नहीं पहुंचायेगी शरीर को नुकसान

इस बाबत बुधवार को जानकारी देते हुए पीयू के गेस्ट हाऊस में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान सीआईआई के वाइस चेयरमैन डा. पीजे सिंह, टेक मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सीआर सूरी, टेक के कोर्डीनेटर मनु शर्मा व सीआईआई, पंजाब के हैड जगमीत बेदी ने बताया कि इस रीजन के साइंटिस्ट व उद्योग जगत से जुड़े लोग इसमें शिरकत करेंगे।

Read Also: पेंक्रियाटिक डिजीज व एक्यूट क्रोनिक पेंक्रियाइटिस की मैनेजमेंट के लिए पीजीआई के डॉ. सुरिंदर राणा को.....

चंडीगढ़ रीजन इनोवेशन एंड नॉलेज क्लस्टर (क्रिक) में पैक, आईआईटी रोपड़, सीएसआईओ, एनआईटीटीटीआर, इमटेक, सीसीईटी, पीजीआई जैसे करीब 40 संस्थान आते हैं। यहां विभिन्न विभागों के शोधकर्ता आम लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के उद्देश्य से विभिन्न शोध पर काम कर रहे हैं। इस प्रदर्शनी में इन संस्थानों व शोधकर्ताओं के शोध किये प्रोडक्ट जबकि इंडस्ट्री को एक मंच पर लाया जाएगा। इस प्रदर्शनी में एकेडीमिया व इंडस्ट्री दोनों के लिए जीत की स्थिति है। अगर एकेडीमिया अपनी टेक्नोलॉजी बेचना चाहता है और इंडस्ट्री खरीदना चाहती है तो यह दोनों के लिए माकूल परिस्थिति होगी। मनु शर्मा ने बताया कि इस दौरान मंच पर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को मंच पर 5 मिनट का स्टेज टाइम भी दिया जाएगा ताकि वह अपने इश्यू, कंसर्न, प्रॉब्लम, पेन-प्वाइंट जिस पर वह इनोवेशन व आरएंडडी में काम चाहते हैं बतायेंगे। डा. पीजे सिंह ने बताया कि इससे इंडस्ट्री-एकेडीमिया कोलेब्रेशन भी बढ़ेगा। इसके लिए 10 इंटरफेस क्लब बनाए गए हैं जिसमें इंडस्ट्री व एकेडीमिया से मेंबरशिप ली जा रही है। हर एक नई इंडस्ट्री से जुड़े लोग इसे लीड करेंगे। प्रो. सीआर सूरी ने बताया कि इस क्षेत्र में साइंटिफिक सामान, फार्मास्यूटिकल, मशीन उद्योग, साइकिल उद्योग, मिक्सी-ग्राइंडर उद्योग व अन्य कई क्षेत्रों से जुड़े उद्योग हैं। इन्हें तरह तरह की टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हो सकती है या भविष्य में अपनी जरूरतों के मुताबिक यह शोधकर्ताओं को अपने क्षेत्र में काम करने के लिए अपनी जरूरत बता सकते हैं।