इंजंघर वॉर्ड की बंगाला कॉलोनी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम

इंजंघर वॉर्ड की बंगाला कॉलोनी के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम

Injanghar Ward

Injanghar Ward

Injanghar Ward: नगर निगम शिमला(Municipal Corporation Shimla) की परिधि के अंतर्गत आने वाले इंजंघर वॉर्ड के तहत बंगाला कॉलोनी(Bengala Colony) के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम हैं लोगों का कहना है कि वे कई वर्षों से यहां रह रहे हैं लेकिन नगर निगम(Municipal council) में आने के बावजूद भी आज तक यहां पक्के रास्तों की कोई व्यवस्था नहीं है एक दुसरे के घरों की छतें लांघकर आना जाना पड़ता है इसके अलावा स्ट्रीट लाइट की भी कोई सुविधा नहीं है जिस कारण रात के समय आने जाने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है इतना ही नहीं पानी की भी सुचारू व्यवस्था नहीं है इन्होंने बताया कि यहां एक नल है और वो भी बंद पड़ा है लेकिन पूर्व में उसका बिल 50 हज़ार से ऊपर का थमा दिया गया। इनका आरोप है कि राजनीतिक पार्टी कोई भी हो इस कॉलोनी के लोगों को मात्र फोट बैंक ही समझा जाता है और बाद में कोई सुध नहीं ली जाती। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि उनकी भी सुध ली जाए और मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएँ।

वहीं बंगाला कॉलोनी के प्रधान चंचल ने भी कॉलोनी की समस्याएं गिनवाईं और मांग की है कि सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

यह पढ़ें:

जानिये सुक्खू सरकार के पहले बजट में क्या है ख़ास

Himachal : डा. ठाकुर बने आर.ए.सी. के चेयरमैन

सुखविंद्र सिंह सुक्खू: बंद किए संस्थानों का खुद करेंगे दौरा, स्थिति पर जल्द लाएंगे श्वेत पत्र