पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; DIG नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज, तरनतारन SSP को बदला गया, देखिए पूरी लिस्ट

Punjab IPS Transfers DIG Neelambari Jagdale Gets Additional Charge
Punjab IPS Transfers: पंजाब में अफसरों के तबादले लगातार हो रहे हैं। जहां इसी कड़ी में अब पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 1 IPS अफसर को अतिरिक्त चार्ज देने के साथ 2 अन्य आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, IPS नीलांबरी जगदाले को DIG फरीदकोट रेंज की अतिरिक्त ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जगदाले के पास वर्तमान में DIG काउंटर इंटेलिजेंस मोहाली का कार्यभार है। वह इससे पहले DIG लुधियाना रेंज की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं।
यह भी ज्ञात रहे कि DIG बनने से पहले नीलांबरी चंडीगढ़ SSP भी रह चुकी हैं। वहीं नीलांबरी जगदाले को अतिरिक्त चार्ज देने के साथ ही तरनतारन SSP को बदला गया है। SSP तरनतारन का कार्यभार संभाल रहे दीपक पारिक को AIG SSOC मोहाली लगाया गया है। जबकि IPS रवजोत ग्रेवाल को तरनतारन का नया SSP बनाया गया है। नीचे आदेश की कॉपी देखी जा सकती है।