Punjab Heavy Rain Alert: पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना
BREAKING
वीआईटी-एपी विश्वविद्यालय में सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी दो अलग अलग मामलो में डिस्ट्रिक्ट क्राइम सैल पुलिस ने अवैध रूप देसी कट्टा रखने वाले एक्टिवा स्कूटर और गैस सिलेंडर चोरी के मामले में आरोपियों को किया काबू हरियाणा में रिटायर्ड IPS को बड़ी जिम्मेदारी; सरकार ने HIPA का महानिदेशक बनाया, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, देखें पंजाब CM भगवंत मान को अस्पताल से मिली छुट्टी; पल्स गिरने पर फोर्टिस में भर्ती थे, अब ठीक होने पर फिर एक्शन मोड में दिखेंगे पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे

पंजाब में फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी; भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की सूचना, आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम जुटी

Punjab Heavy Rain Alert Again Harjot Singh Bains Breaking News

Punjab Heavy Rain Alert Again Harjot Singh Bains Breaking News

Punjab Heavy Rain Alert: भयानक बाढ़ आपदा से जूझ रहे पंजाब में एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की भी सूचना दी और लोगों को सतर्क किया। उन्होंने बताया कि, भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के मद्देनजर आसपास के इलाकों में प्रशासन की टीम अलर्ट पर है और कोई नुकसान न हो। इस पर काम कर रही है।

12, 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि, मौसम विभाग ने पंजाब में 12, 13 और 14 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते भाखड़ा बांध में 5000 क्यूसेक पानी बढ़ने की संभावना है। भारी बारिश से पानी न बढ़े इसके लिए पहले ही भाखड़ा डैम से 5000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी धीरे-धीरे छोड़ा जाएगा। हालांकि, शिक्षा मंत्री ने बताया कि भाखड़ा डैम पर पानी का लेवल घट रहा है और परमात्मा की कृपा से स्थिति सामान्य है। लेकिन पहले हुए नुकसान से सबक और बारिश को देखते हुए सतर्कता जरूरी है।

पंजाब में 'ऑपरेशन राहत' जारी

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि, पंजाब में 'ऑपरेशन राहत' जारी है। सेना और प्रशासनिक टीमों के साथ-साथ पंजाब के नौजवान भी लागतर राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। लेकिन अगले 2 से 4 दिन हमें फिर से अलर्ट रहना है. परमात्मा हमारी परीक्षा ले रहा है। वहीं शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि, उन्होंने अपने इलाके में 50% गिरदावरी का काम पूरा करा लिया है और जल्द ही सभी गावों में बीमारी से बचाव के लिए फॉगिंग शुरू कर दी जाएगी और साथ ही मेडिकल कैंप भी लगाए जाने शुरू किए जाएँगे।

बाढ़ आपदा में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत

पंजाब में भयानक बाढ़ ने ऐसा कोहराम मचा दिया है कि हालात बेहद खराब हो रखे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में बारिश और बाढ़ के कहर से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1 अगस्त से 8 सितम्बर तक का यह आकंडा है। मौतों के मामले में अमृतसर और होशियारपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां सबसे ज्यादा 7 मौतें दर्ज की गईं हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में 3.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. जबकि 23 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक सुरक्षित बचाया गया है।

पानी में डूबे 23 जिलों के 2000 से ज्यादा गांव

बता दें कि लगभग पूरा पंजाब ही भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है। सतलुज, ब्यास और रावी जैसी नदियों के उफान पर आने से पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, मोगा, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, अमृतसर और होशियारपुर समेत सभी 23 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और इन जिलों के 2000 से ज्यादा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो रखे हैं। यानि पानी में डूबे हुए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों के घरों में पानी भर चुका है। कई परिवार और लोग जहां के तहां फंस गए हैं। उन्हें राशन-पानी और रहने के लिए जूझना पड़ रहा है। इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार लागतर बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रही है।