पंजाब में बड़ा हादसा; यात्रियों से भरी PRTC बस बेकाबू हो पेड़ से टकराई, ओवरलोडेड थी, लिमिट से ज्यादा करीब 140 लोग सवार थे

Punjab PRTC Bus Accident Due To Overloading Breaking News
Punjab PRTC Bus Accident: पंजाब के पटियाला में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां नाभा ब्लॉक के फरीदपुर गांव के पास एक PRTC बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पेड़ भी पूरी तरह से टूटकर बस पर गिर गया। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं इस हादसे के चलते मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्री बस के अंदर ही फंसे हुए थे। आसपास के राहगीरों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की।
हादसे में कई यात्री घायल
बताया जा रहा है कि बस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। कुछ को गंभीर चोटें भी आईं हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई। वहीं हादसे के सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई की है और घायलों से मुलाक़ात की। इसके अलावा हादसे वाली जगह से बस को भी जेसीबी के माध्यम से हटाया जा रहा है।
ओवरलोडेड थी बस, लिमिट से ज्यादा लोग सवार थे
हादसे को लेकर हैरान करने वाली खबर यह है कि PRTC की यह बस ओवरलोडेड थी। जिसकी वजह से बस अचानक बेकाबू हुई और यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि, 65 लोगों की क्षमता वाली इस बस में करीब 140 लोग सवार थे। कुछ यात्री तो बस की छत पर भी बैठे हुए थे। यानि शुरुवाती द्रष्टि में सीधे तौर से पीआरटीसी प्रबंधन की यह लापरवाही है। खासकर बस के चालक और परिचालक ने बस में इतने लोग कैसे सवार कर लिए। यह बड़ा सवाल है? इस हादसे ने लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।