लोग जम कर खरीद रहे हैं 70 रुपये किलो वाले टमाटर, सिर्फ 15 दिनों में हुई 560 टन की बिक्री, जानिए कहां हैं दुकानें

लोग जम कर खरीद रहे हैं 70 रुपये किलो वाले टमाटर, सिर्फ 15 दिनों में हुई 560 टन की बिक्री, जानिए कहां हैं दुकानें

Tomato Price Hike

Tomato Price Hike

नई दिल्ली। Tomato Price Hike: भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) ने पिछले 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रियायती दर पर 560 टन टमाटर बेचे हैं।

संघ फिलहाल रियायती दरों पर बिक्री जारी रखेगा, क्योंकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते टमाटर की खुदरा कीमतें अभी भी काफी ज्यादा हैं। संघ ने शुरुआत में 90 रुपये प्रति किलो की कीमत पर टमाटर बेचना शुरू किया था, लेकिन बाद इसकी कीमत घटाकर 70 रुपये प्रति किलो कर दी थी।

कितनी कीमत पर बेच रहा संघ? (At what price is the union selling?)

पिछले एक सप्ताह से एनसीसीएफ तीनों राज्यों में 70 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर बेच रहा है। उपभोक्ताओं की ऊंची कीमत से राहत दिलाने के लिए एनसीसीएफ केंद्र सरकार की ओर से टमाटर बेच रहा है।

अबतक कितना बिका टमाटर? (How much tomato sold so far?)

वहीं, दूसरी सहकारी संस्था नैफेड बिहार और अन्य राज्यों में टमाटर बेच रही है। सरकार समर्थित ओपन नेटवर्क फार डिजिटल कामर्स (ONDC) के जरिये टमाटर बेचने के बारे में एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा,

चेन्नई में क्या है टमाटर की कीमत? (What is the price of tomato in Chennai?)

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 29 जुलाई तक 123.49 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि अधिकतम दर 193 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं न्यूनतम दर 29 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

आंकड़ों से पता चलता है कि 29 जुलाई को टमाटर दिल्ली में 167 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। हालांकि, रविवार को चेन्नई में कीमत लगभग 200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। स्थानीय व्यापारियों ने एक सप्ताह में कीमत 250 रुपये प्रति किलो तक बढ़ने की संभावना है।

यह पढ़ें:

चांदी से भी 5 गुना महंगा हुआ केसर, जानिए दोनों कीमती चीजों के दाम

इस एक काम के बिना फ्रीज हो सकता है सुकन्या खाता, फटाफट कर लें वरना होगा नुकसान

LIC ने पेश की नई पॉलिसी जीवन किरण प्‍लान, लाइफ इंश्‍योरेंस के साथ रिटर्न मिलेगी पूरी राशि