गणतंत्र दिवस से पहले पंचकूला पुलिस अलर्ट: शहर और समारोहस्थल परेड ग्राउंड तक कड़ी सुरक्षा

गणतंत्र दिवस से पहले पंचकूला पुलिस अलर्ट: शहर और समारोहस्थल परेड ग्राउंड तक कड़ी सुरक्षा

Panchkula Police on High Alert ahead of Republic Day

Panchkula Police on High Alert ahead of Republic Day

एंटी-सबोटाज टीम, डॉग स्क्वॉड और विशेष पुलिस दलों की मदद से संदिग्ध स्थानों पर बढ़ाई चैकिंग

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला। Panchkula Police on High Alert ahead of Republic Day: 
गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र पंचकूला जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। राष्ट्रीय पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमामय तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पंचकूला पुलिस द्वारा जिले भर में व्यापक सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रखते हुए पुलिस ने संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में निगरानी और गश्त को और अधिक सख्त कर दिया है। डीसीपी पंचकूला सृष्टि गुप्ता ने सभी एसीपी, थाना एवं चौकी प्रभारियों तथा क्राइम ब्रांच के इन्चार्ज को आदेश जारी करते हुए कहा है कि स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, बस स्टैंड, होटल, ढाबों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस तथा अन्य सार्वजनिक व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही सैक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड, जहां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाना है, वहां सुरक्षा के पुख्ता और बहुस्तरीय इंतज़ाम किए गए हैं।

Panchkula Police on High Alert ahead of Republic Day

डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस दौरान जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। एंटी-सबोटाज टीम, डॉग स्क्वॉड और विशेष पुलिस दलों की मदद से संदिग्ध स्थानों की नियमित जांच की जा रही है। वहीं जिले में प्रवेश करने वाले सभी संदिग्ध वाहनों की गहन चैकिंग की जा रही है। रात्रि गश्त को भी बढ़ा दिया गया है और पीसीआर, राइडर व ईआरवी यूनिट्स को विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस द्वारा आम जनता से भी सहयोग की अपील की गई है कि किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छुएं और तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दें। साथ ही सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा जिले के क्लब, होटल व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर शिवास कविराज ने कहा है कि गणतंत्र दिवस हमारे लिए गर्व और सम्मान का पर्व है। पंचकूला पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ जिले की सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए है। किसी भी प्रकार की अफवाह, संदिग्ध गतिविधि या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। आम नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें, पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें, ताकि हम सभी मिलकर गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मना सकें।