विदेश में नौकरी का झांसा देकर 10 लाख की ठगी: पंचकूला पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
- By Gaurav --
- Friday, 26 Sep, 2025

Panchkula police arrested two accused
Panchkula police arrested two accused: पंचकूला पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीसीपी सृष्टि गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे इंग्लैंड में वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में 20 अगस्त 2025 को थाना रायपुररानी में धारा 420, 120-बी और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत केस दर्ज किया गया।
एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट इंचार्ज योगविन्द्र सिंह और जांच अधिकारी गुरबचन सिंह की टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने 24 सितंबर को कैथल जिले के सतपाल सिंह और कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने लोगों से अपील की है कि वे विदेश में नौकरी या वीजा के लिए केवल लाइसेंस प्राप्त एजेंसियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित रखना और उनकी मेहनत की कमाई की रक्षा करना है।