हथोड़े से हत्या करने वाले आरोपी को किया पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार

हथोड़े से हत्या करने वाले आरोपी को किया पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार

Murder Accused Arrested in Panchkula

Murder Accused Arrested in Panchkula

अवैध सबंध के चलते की हत्या।

आरोपी ने एक से एक हथोड़े से वार करके की थी हत्या।

पंचकूला। Murder Accused Arrested in Panchkula: पंचकूला के सेक्टर 20 में पति-पत्नी के झगड़ा को छुड़वाने के लिए आए व्यक्ति जगतार  की अरविंद (पति ) ने हथौड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया था।  इस मामले में सेक्टर 20 थाना पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी अरविंद को सेक्टर 19 से गिरफ्तार किया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा भी बरामद किया है। 

पंचकूला सेक्टर 20 में अरविंद नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था तभी झगड़े को देखते हुए  झगड़ा छुड़वाने के लिए मौके पर पहुंचे जगतार सिंह की गुस्से में अरविंद (पति) ने  सिर पर हथौड़े से चार वार कर मौत के घाट उतार दिया था । इस मामले में पंचकूला के सेक्टर 20 थाना पुलिस के द्वारा आरोपी अरविंद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और इस मामले में आरोपी अरविंद ने जगतार को  हथौड़े से वार कर  मौत के घाट उतार दिया था , अब आरोपी  को पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गए हथोड़े के साथ गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच पड़ताल कर रहे जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि हत्या के दो दिन बाद आरोपी अरविंद को सेक्टर 19 से गिरफ्तार किया गया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथौड़े को भी बरामद किया गया है।  पुलिस ने बताया कि मृतक जगतार आरोपी अरविंद को पहले से जानता था और जब अरविंद अपनी पत्नी से झगड़ रहा था तो जगतार ने  झगड़ा देख दोनों को  छुड़वाने के लिए उनके घर पहुंचा और गुस्से में अरविंद ने पास में पड़े हथौड़े को उठाकर जगतार के सिर पर चार वार किए जिसके चलते जगतार की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस ने आरोपी अरविंद को गिरफ्तार करने के बाद पंचकूला की जिला अदालत में पेश किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

यह पढ़ें:

पिहोवा में ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल; केवल कागजों में काम कर रहे पुलिसकर्मी, मौके पर एक्टिव नहीं, व्यवस्था ध्वस्त

आरआरबीएमयू अलवर ने एसआरएम सोनीपत को 9 विकेट से रौंदा

हरियाणा कैबिनेट की बैठक खत्म, इस तिथि से शुरु होगा बजट सत्र