चंडीगढ़ में सुखना लेक पर युवक का खतरनाक स्टंट; REEL बनाने के चक्कर में चली जाती जान, वीडियो तेजी से वायरल, यहां देखिए

Chandigarh Sukhna Lake Youth Dangerous Stunt Viral Video

Chandigarh Sukhna Lake Youth Dangerous Stunt Viral Video

Sukhna Lake Stunt Video: सोशल मीडिया के चक्कर में अब लोग अजब पागल हुए जा रहे हैं। खासकर युवाओं को REEL बनाने के आगे अपनी ज़िंदगी तक का ख्याल नहीं है। युवाओं में REEL बनाकर सोशल मीडिया पर छाने का ऐसा नशा चढ़ा हुआ है कि वह मौत के रास्ते पर चलते देखे जा रहे हैं। दरअसल, अब चंडीगढ़ में REEL के चलते ही एक युवक की जान चली जाती। गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने पुलिस को भी चौकन्ना कर दिया है।

Reel बनाते हुए मौत का खौफनाक वीडियो; नदी में उतरी युवती तेज बहाव में समा गई, कोई न बचा सका, मणिकर्णिका से मंजर देखिए

सुखना लेक पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट

दरअसल, चंडीगढ़ के सुखना लेक पर युवक ने खतरनाक स्टंटबाजी की। इस स्टंटबाजी की वह अपने दोस्तों से REEL बनवा रहा था। इस तरह की REEL से युवक को लोगों का ध्यान खींचना था और ज्यादा हिट पाने थे। व्यूअरशिप बटोरकर वायरल होना था। लेकिन युवक को उसका स्टंट भारी पड़ गया। क्योंकि इस दौरान वह बड़े हादसे का शिकार होते बच गया। नौबत यह आ गई कि स्टंट के दौरान युवक की जान जोखिम में पड़ गई। स्टंट में उसका ऐसा संतुलन बिगड़ा कि वह लड़खड़ाते हुए पहले औंधे मुंह लेक के पत्थरों पर गिरा और फिर सीधा लेक में जा गिरा।

हद हो गई! टॉवल लपेटकर इंडिया गेट पर पहुंच गई मॉडल; फिर करने लगी यह हरकत, लोगों के होश उड़े, पब्लिक बोली- दिल्ली पुलिस इसे पकड़ो

आसपास मौजूद थी लोगों की भीड़

जिस दौरान युवक सुखना लेक पर ये खतरनाक स्टंटबाजी कर रहा था। उस बीच लेक पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे। लोगों के बीच में ही युवक ने स्टंट किया। जहां युवक के साथ इस तरह हादसा होने से आसपास मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए। मौके पर हड़कंप मच गया। इस बीच युवक को आनन-फानन में लेक से बाहर निकाला गया। युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर देख लोग भी तमाम कमेंट्स कर रहे हैं और युवक को नसीहत देने के साथ उसके खिलाफ कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं।

वीडियो

 

नजदीक ही पुलिस चौकी

वहीं सबसे हैरानी की बात ये है कि सुखना लेक पर जिस जगह युवक स्टंट कर रहा था। वहां से कुछ ही दूरी पर सुखना पुलिस चौकी मौजूद है। नजदीक ही पुलिस चौकी होने के बावजूद भी युवक स्टंटबाजी को अंजाम दे गया और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। जबकि पुलिस कर्मियों की गश्त लेक पर होती रहती है। सुखना लेक पर अगर इस तरह की चीजों पर रोक नहीं लग पा रही है तो फिर ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वैसे भी सुखना लेक के किनारे जरा सी चूक आपकी जान आफत में डाल सकती है।

ऐसे Reels बनाते हैं तो सावधान: देखें रेलवे ट्रैक के किनारे कुछ इस तरह से रील बना रहा था ये युवक, पीछे से आई हाई स्पीड ट्रेन ने कर दिया दिल दहलाने वाला हाल