रिलीज़ होते ही छाया पंचायत सीजन 4 का नशा, सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो हो रहे वायरल
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

रिलीज़ होते ही छाया पंचायत सीजन 4 का नशा, सोशल मीडिया पर मीम्स और वीडियो हो रहे वायरल

जितेंद्र कुमार पंचायत का अगला सीजन लेकर फिर से एक बार हाजिर हो चुके हैं

 

web series panchayat season 4: हलचल मची है डेरा में, सुना है चुनाव है अपने फुलेरा में' जैसी कई मजेदार लाइन्स सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं। प्राइम वीडियो की सुपरहिट सीरीज 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हो गया है। इस सीरीज के रिलीज होते ही पर्दे की प्रधानी का चर्चा चारों तरफ हो रहा है। रिलीज होते ही ये सीरीज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और मीम्स की बाढ़ आ गई है। हार बार की तरह इस बार भी पंचायत मीम्स किंग बनने वाली सीरीज होने वाली है। बीते रोज 24 जून को रिलीज हुई इस सीरीज के नए सीजन 4 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। अब ये इंतजार खत्म हो गया है और एक बार फिर से पर्दे की प्रधानी और गांव की राजनीति छाई हुई है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस सीजन के रिलीज होते ही काफी हल्ला देखने को मिल रहा है। लोगों ने सिंगल सिटिंग में इस सीरीज के सभी एपिसोड देखे और अपना रिव्यू भी शेयर किया है। साथ ही मीम्स से भी सोशल मीडिया भर गया है। प्रतीक पांडे नाम के एक एक्स यूजर ने पंचायत के गांव फुलेरा का फोटो पोस्ट करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है, 'हलचल मची है डेरा में, सुना है चुनाव है अपने फुलेरा में।' इस सीरीज पर हमेशा की तरह फिर से मीम्स की बाढ़ आ गई है। सचिव जी का किरदार निभाने वाले जितेंद्र कुमार एक बार फिर से ट्रेंड कर रहे हैं।

इस डायलॉग ने मचा दिया गर्दा

पंचायत की पूरी सीरीज अपने डायलॉग्स और बेहतरीन मीम्स के लिए पहचानी जाती है। इससे पहले के तीनों सीजन के ज्यादातर डायलॉग्स सुपरहिट रहे थे और मीम्स की शक्ल में खूब वायरल रहे थे। इस पंचायत-4 ने भी इस मामले में खूब तारीफें बटोरी हैं। इसका एक और डायलॉग वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस अधिकारी भूषण के खास आदमी विनोद को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि 'मूर्ख प्राणी खैनी थूक'। ये डायलॉग भी इस सीजन का छा गया है। अब देखना होगा कि इस सीजन को लोग कितना पसंद करते हैं।इस हफ्ते शो की व्यूअरशिप के भी आंकड़े सामने आ जाएंगे। सीरीज में वही किरदार हैं और पर्दे की प्रधानी के चुनाव का घमाशान देखने को मिल रहा है।