निर्माण को लेकर पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज से होगा बंद

निर्माण को लेकर पलवल-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज से होगा बंद

Palwal-Aligarh National Highway

Palwal-Aligarh National Highway

ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को डाइवर्जन के लिए की एडवाईजरी जारी

रसूलपुर या अलावलपुर चौक से होकर आ जा सकेंगे वाहन 

केजीपी व केएमपी से ही चल सकेंगे भारी वाहन

11 पुलिसकर्मी संभालेंगे व्यवस्था

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Palwal-Aligarh National Highway: किठवाड़ी चौक पलवल एनएच-19 से पलवल अलीगढ़ रोड पेलक इंटरचेंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य तेज गति से चला हुआ है। वाहनों के आवागमन से जाम की समस्या बनी रहती है। इसके चलते आज गुरुवार से निर्माण कार्य पूर्ण होने तक यह रोड बंद किया जाएगा । इसके चलते पलवल यातायात पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है
पुलिस ने वाहन चालकों से अपील- की है कि पलवल पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
थाना यातायात पलवल प्रभारी निरीक्षक जगवीर सिंह ने बताया कि दिनांक 6 नवंबर से  अलीगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन बस, कार क्रमशः रसूलपुर या अलावलपुर चौक से अपने गंतव्य तक जाएं। 

भारी वाहन केजीपी व केएमपी से ही दौड़ सकेंगे भारी वाहन

 ट्रक या भारी वाहन अपने गंतव्य तक जाने के लिए केजीपी व केएमपी एक्सप्रेसवे का ही इस्तेमाल कर सकेंगे। थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वे सुरक्षित वाहन चलाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य को संपन्न कराने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है। पलवल पुलिस द्वारा जारी की गई उपरोक्त ट्रेफिक एडवाइजरी का पालन कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किए 11 पुलिसकर्मी

ट्रैफिक थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि कल सुबह से आगरा नहर पर व हाइवे पर तैनात होकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी  वाहनों की डायवर्ट करने का काम करेंगे। इसके लिए 11 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ट्रैफिक डाइवर्जन को लेकर  पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है, जिन्होंने डाइवर्जन को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है, ताकि सुबह से होने वाले डाइवर्जन को सफल किया जा सके।