पलसोरा पुलिस चौकी ने हेरोइन की सप्लाई करने वाली आरोपी महिला को किया काबू

पलसोरा पुलिस चौकी ने हेरोइन की सप्लाई करने वाली आरोपी महिला को किया काबू

Palsora Police Station Arrested the Woman Accused

Palsora Police Station Arrested the Woman Accused

एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देश।

पकड़ी गई आरोपी महिला के कब्जे 10.22 ग्राम हेरोइन बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Palsora Police Station Arrested the Woman Accused: यूटी के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे रखे है। यूटी पुलिस आदेशों की पालना भी कर रहे रही है।और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।वही यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के आदेशों की पालना करते हुए उनके दिशा निर्देशों के चलते सैक्टर यूटी साउथ वेस्ट डिविजन सैक्टर 56 स्थित पलसोरा पुलिस चौकी को उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने एरिया से हेरोइन की सप्लाई करने वाली एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई आरोपी महिला की पहचान सैक्टर 56 निवासी आरती के रूप में हुई है। पकड़ी गई आरोपी महिला के कब्जे से 10.22ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते और स्वतंत्रता दिवस को मध्यनजर रखते हुए सैक्टर 56 पलसोरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ शुक्रवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 56 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर महिला को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसके कब्जे से 10.22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पकड़ी गई आरोपी महिला को पुलिस ने जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है। पकड़ी गई आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी एक्साइज एक्ट के 5 मामले थाना 39 में दर्ज पाए गए है।