चंडीगढ़ में मारपीट करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड; SSP कंवरदीप कौर का बड़ा एक्शन, युवक पर हमला करने का वीडियो आया था सामने

Chandigarh Policeman Suspended For Assault Youth
Chandigarh Policeman Suspend: चंडीगढ़ पुलिस के एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया गया है। यह कार्रवाई सेक्टर 34 में एक सिख युवक के साथ मारपीट करने के मामले में की गई है। पुलिसकर्मी ने एक सिख युवक के साथ मारपीट की थी। आरोप है कि, मारपीट में युवक की दसतार भी उतारी गई। जिससे सिख कौम में रोष बढ़ गया था। पुलिसकर्मी द्वारा युवक पर हमला करते हुए वीडियो भी सामने आया था। वहीं मारपीट की शिकायत मिलने पर जांच के बाद SSP कंवरदीप कौर ने एक्शन लेते हुए पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया।