रक्तदान महादान, इंसान की जान बचाने के लिए रक्त की एक एक बूंद है कीमती :प्लांट हेड राजेश कक्कड

Blood Donation is a Great Donation

Blood Donation is a Great Donation

रक्तदान से दिल की बीमारियां व स्ट्रोक का खतरा रहता है कम

रक्तदान शिविर में बढचढकर लिया भाग

पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Blood Donation is a Great Donation: शनिवार को पृथला औद्योगिक इलाके के ततारपुर स्थित सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मोहन अग्रवाल के जन्मदिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरकारी अस्पताल, पलवल तथा रेड क्रॉस सोसाइटी, पलवल के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में कंपनी के कर्मचारियों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी भारी संख्या में भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए प्लांट हेड राजेश कक्कड ने कहा कि कहा कि रक्तदान महादान है, इंसान की जान बचाने के लिए रक्त की एक एक बूंद कीमती है, इसलिए हर इंसान को समय समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

उन्होंने शिविर में रक्तदान करने पहुंचे कम्पनी प्रबंधक व कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि मानवता की सेवा में आपका यह सद्कर्म टूटती सांसों को संबल प्रदान करता है। इस पुनीत कार्य की बदौलत काफी संख्या में लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। मुझे खुशी है कि रक्तदान में कम्पनी स्टाफ व कर्मचारी स्वैच्छिक रक्तदान में बढचढकर भाग ले रहे हैं। इनमें काफी संख्या में महिला कर्मचारी भी शामिल हैं।

Blood Donation is a Great Donation

इस अवसर पर सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर संजय कुमार सिंह, एजीएम, एचआर नरेश कुमार, सिक्योरिटी ऑफिसर मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में पलवल के सरकारी अस्पताल से डॉ. महेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची उनकी मेडिकल टीम ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी, पलवल से अंजली बिहाना अपनी पूरी टीम के साथ विशेष रूप से मौजूद रहे। शिविर के दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा उपहार भी भेंट किए गए, जिससे उनका उत्साह और भी बढ़ा। इस अवसर पर सीएमआर ग्रीन टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड द्वारा बघौला, पलवल स्थित वृद्धाश्रम में लंच एवं नाश्ता भी वितरित किया गया। वृद्धजनों ने इस सहयोग एवं स्नेह के लिए सीएमआर परिवार का आभार व्यक्त किया।

देश भर के 13 प्लांट में रक्तदान शिविर समेत

एमडी मोहन अग्रवाल के जन्म दिन के अवसर पर सीएमआर के देश भर के चैन्नई, गुजरात, उडीसा, त्रिपुरा, पूना व उत्तर भारत समेत 13 प्लांट में रक्तदान शिविर व विभिन्न तरह के सामाजिक कार्य किए गए।जिसमें कम्पनी प्रबंधक व कर्मचारी वर्ग बढ चढकर भाग लेते हैं। इससे उनके मन को सकुन मिलता है। कम्पनी के एजीएम एचआर नरेश कुमार ने बताया कि अकेले उनके प्लांट में 27 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इनमें महिलाओं की भागीदारी भी बहुत अधिक रही।