संदिग्ध परिस्थितियों में दसवीं कक्षा का छात्र गायब, एक सप्ताह बीत जाने पर नहीं लगा कोई सुराग

Tenth Class Student Missing under Suspicious Circumstances
सरकारी स्कूल की 10 वीं कक्षा में पढता था गायब छात्र
पलवल। दयाराम वशिष्ठ: Tenth Class Student Missing under Suspicious Circumstances: घर से स्कूल के लिए निकला 14 साल का छात्र मनीष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। वह न तो स्कूल ही पहुंचा और न ही वापस घर। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं लग सका है। गदपुरी थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रपट दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
पलवल के गांव मिरापुर में रहने वाले लिखी राज का 14 वर्षीय बेटा मनीष बघौला गांव के सरकारी स्कूल की 10 वीं कक्षा में पढता था। वह 4 जुलाई की सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन वह न तो स्कूल ही पहुंचा और न ही वापस घर। इससे घबराए परिजनों ने इसकी सूचना गदपुरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रपट दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।