चंडीगढ़ में पहली बार हुई प्रेस सेवा पोर्टल पर हाइब्रिड कार्यशाला, प्रेस पंजीकरण में आएगी पारदर्शिता: योगेश बवेजा

Hybrid workshop on Press Service Portal
चंडीगढ़, 13 जुलाई: Hybrid workshop on Press Service Portal: भारत के प्रेस रजिस्ट्रार जनरल (पीआरजी आई) योगेश कुमार बवेजा ने शनिवार को यूटी गेस्ट हाउस, चंडीगढ़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ क्षेत्र के समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण हाइब्रिड कार्यशाला का नेतृत्व किया। यह कार्यशाला प्रेस सेवा पोर्टल और प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम, 2023 पर केंद्रित रही, जिसका उद्देश्य पंजीकरण से जुड़ी प्रक्रियाओं को डिजिटल माध्यम से पारदर्शी और सरल बनाना है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री बावेजा ने कहा कि "प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से प्रकाशकों को अब पंजीकरण से जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन मिल सकेंगे। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि प्रक्रिया में पारदर्शिता और कार्यक्षमता भी बढ़ेगी।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्रकाशक किसी भी प्रकार की जटिलताओं के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर काटने से बचेंगे। यह व्यवस्था पूरी तरह डिजिटल, सुलभ और जवाबदेह होगी।
समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान
इस कार्यशाला की खास बात यह रही कि महापंजीयक ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आए प्रकाशकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुना और कई मुद्दों का समाधान मौके पर ही किया गया। इससे उपस्थित प्रतिनिधियों को सरकार की तत्परता और सहयोग का स्पष्ट अनुभव हुआ।
उप प्रेस रजिस्ट्रार आशुतोष मोहले ने इस दौरान एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रेस एवं पत्रिका पंजीकरण अधिनियम, 2023 की मुख्य विशेषताओं और नियमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नया अधिनियम पुराने कानून को संशोधित कर लाया गया है ताकि पंजीकरण प्रक्रिया और अधिक संगठित, निष्पक्ष और पारदर्शी हो सके। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) चंडीगढ़ के अपर महानिदेशक विवेक वैभव ने इस कार्यशाला का स्वागत करते हुए कहा: कि
“यह कार्यशाला चंडीगढ़ में पहली बार आयोजित की गई है और यह पूरे उत्तर भारत के समाचार पत्र प्रतिनिधियों के लिए मार्गदर्शक साबित होगी।”कार्यक्रम का संचालन मीडिया एवं जनसंचार अधिकारी अहमद खान ने किया और सहायक निदेशक श्रीमती शीनम जैन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
‘सरकार आपके द्वार’: अखबार मालिकों की समस्याएं अब होंगी त्वरित हल
कार्यशाला के दौरान श्री बवेजा ने कहा कि केंद्र सरकार समाचार पत्र उद्योग से जुड़ी समस्याओं को लेकर अब स्वयं उनके द्वार तक पहुंच रही है। “जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान सरकार प्राथमिकता से कराएगी,” — उन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से जुड़े समाचार पत्र मालिकों के साथ साझा किया, जो ऑनलाइन बैठक के माध्यम से इस संवाद में शामिल हुए।
प्रतिनिधियों की मांग: भविष्य में भी हो ऐसे आयोजन
कार्यशाला के अंत में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों ने पीआरजीआई का आभार व्यक्त करते हुए यह अनुरोध किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, ताकि प्रकाशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान मिलता रहे।