Pakistan's drone remained in Gurdaspur for 8 minutes
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

गुरदासपुर में 8 मिनट रहा पाकिस्तान का ड्रोन, देखें बीएसएफ ने क्या लिया एक्शन

BSF-in-Punjab

Pakistan's drone remained in Gurdaspur for 8 minutes

Pakistan's drone remained in Gurdaspur for 8 minutes : गुरदासपुर। सोमवार की रात को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में सरहदी इलाके में दूसरे दिन भी पाकिस्तान के ड्रोन की घुसपैठ हुई। रविवार रात को दीनानगर की चकरी पोस्ट के बाद अब सोमवार की रात डेरा बाबा नानक की शिकार के पास ड्रोन भेजा गया। पुलिस और बीएसएफ के जवान क्षेत्र में सर्च कर रहे हैं। वे पता लगाने में जुटे हैं कि कहीं ड्रोन से हथियार या ड्रग्स तो नहीं भेजे गए। 

बताया गया है कि सोमवार आधी रात के आसपास करीब 11.57 बजे चंडीगढ़ और धर्म प्रकाश पोस्ट की बीओपी 52/15जी के पास बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से आ रहे ड्रोन की आवाज को सुना। करीब आठ मिनट बाद 12.05 बजे ड्रोन बीओपी 52/16 जी की तरफ से होते हुए वापस पाकिस्तान की तरफ वापस लौट गया।

इस दौरान भारतीय क्षेत्र में प्रवेश के दौरान बीओपी (BOP) चंडीगढ़ पर तैनात बीएसएफ (BSF) के जवानों की तरफ से 37 राउंड फायरिंग की गई। जबकि वापसी के समय धर्मप्रकाश पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की तरफ 44 राउंड फायरिंग की। इस दौरान रोशनी के लिए दो ईलू बम इस्तेमाल किए गए।

वहीं चकरी पोस्ट पर ड्रोन की घुसपैठ की घटना के बाद बीएसएफ (BSF) के डीआईजी (DIG) प्रभाकर जोशी की तरफ से मंगलवार को बुलाई गई पत्रकारवार्ता रद्द कर दी गई है। उधर दिन भर यह भी चर्चा रही कि चकरी पोस्ट पर घुसपैठ के दौरान एक ड्रोन को मार गिराने में बीएसएफ सफल रही है। हालांकि किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की।