पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, प्रधानमंत्री ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को लेकर कही ये बात
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, प्रधानमंत्री ने 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को लेकर कही ये बात

The Elephant Whisperers

The Elephant Whisperers

नई दिल्ली। फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने ऑस्कर 2023(oscars 2023) में अवॉर्ड जीतकर भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सम्मान दिलाया। अब फिल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंजालवेज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली।

प्रधानमंत्री ने दी बधाई (Prime Minister congratulated)

95वें अकादमी अवॉर्ड में 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीत हासिल की और अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर 2023 में सम्मान मिलने के बाद अब प्रधानमंत्री ने दोनों को उनकी जीत पर बधाई दी।  

टीम को किया प्रोत्साहित (encouraged the team)

प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंजालवेज के साथ तस्वीरें शेयर की और लिखा, "'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के सिनेमेटिक जादू और सफलता ने दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा और तारीफ बटोरी। आज फिल्म से जुड़ी शानदार टीम से मिलने का मौका मिला। उन्होंने भारत को बहुत गौरवान्वित किया है।"

ऑस्कर में भारत ने जीते 2 अवॉर्ड (India won 2 awards at Oscars)

साल 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड भारत के लिए बेहद खास रहा। 95वें अकादमी अवॉर्ड में देश की तरफ से तीन फिल्में नॉमिनेट की गई थी। इनमें 'ऑल दैट ब्रीद्स', 'आरआरआर' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' का नाम शामिल है।

इन दो कैटेगरी में हासिल की जीत (Won in these two categories)

'ऑल दैट ब्रीद्स' जीतने से चूक गई, लेकिन 'आरआरआर' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया। 

'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की कहानी (Story of 'The Elephant Whispers')

गुनीत मोंगा की फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' हाथी और इंसान के खूबसूरत रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की कहानी एक दंपती की है, जो जंगल में आए रघु नाम के एक जख्मी हाथी के बच्चे को अपने घर लाते हैं और उसकी देख-रेख करते हैं। इस दौरान इनकी बॉन्डिंग बढ़ती है और रघु परिवार का हिस्सा बन जाता है। कुछ समय बाद दंपति अम्मू नाम के एक और हाथी के बच्चे को घर लाते हैं और उसकी देखभाल भी अपने बच्चों की तरह करते हैं।

यह पढ़ें:

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने योगी सरकार से की न्याय की मांग, बोलीं- समर सिंह को फांसी हो

Bholaa Movie Review: अजय देवगन की नई 'भोला' ने फर्स्‍ट डे फर्स्‍ट शो में फैंस को बनाया दीवाना, तब्बू ने किया धांसू एक्शन

मनीष मल्होत्रा ने Jennifer Aniston को दिया इंडियन लुक, ट्रेडिशनल आउटफिट पहन कर लगी बेहद खूबसूरत