Organizing a Camp to Collect Arrears: एस्टेट विभाग का बकाया राशि लेने को कैंप 23 सितंबर को

Organizing a Camp to Collect Arrears: एस्टेट विभाग का बकाया राशि लेने को कैंप 23 सितंबर को

Organizing a Camp to Collect Arrears

Organizing a Camp to Collect Arrears: एस्टेट विभाग का बकाया राशि लेने को कैंप 23 सितंबर को

चंडीगढ़, 21 सितंबर: Organizing a Camp to Collect Arrears: संपदा कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से इंडस्ट्रियल एरिया(Industrial Area) क्षेत्र फेज-I और II में औद्योगिक भूखंडों(industrial plots) व साइटों के पट्टेदारों व आवंटियों के लिए 23 सितंबर को उद्योग निदेशक(industry director), प्लॉट नंबर 39, फेज- II, चंडीगढ़ के कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां आवंटी आवंटित स्थलों के की बकाया राशि जमा करें।
यह देखा गया है कि ये आवंटी अपना बकाया जमा करने के लिए संपदा कार्यालय का दौरा करते रहते हैं। यह शिविर आवंटियों को सरकारी बकाया राशि जमा करने की सुविधा के लिए आयोजित किया जा रहा है। उनके दरवाजे पर पहुंचकर जमा करने की सुविधा दी जा रही है।
बकाए की वसूली के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। जमा किए गए देय राशि की मौके पर रसीद जमाकर्ताओं को जारी की जाएगी। शिविर का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। भुगतान न करने की स्थिति में आवंटियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।