वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फ‍िर पथराव, कई बोगियों के शीशे टूटे, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फ‍िर पथराव, कई बोगियों के शीशे टूटे, रेलवे अधिकारियों में मचा हड़कंप

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

बाराबंकी/लखनऊ : Vande Bharat Express: गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रविवार को चौथी बार पत्थरबाजी हुई। सुबह करीब 10 बजे अराजकतत्व ने सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन पर पत्थर चलाया, जिससे कोच का शीशा टूट गया।

10:40 बजे ट्रेन के लखनऊ पहुंचने के बाद रेलवे सुरक्षा बल की एस्कोर्ट टीम ने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। आरपीएफ बाराबंकी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने की धारा में मामला दर्ज किया है।

बाराबंकी के पास हुआ पथराव (Stone pelting near Barabanki)

बाराबंकी से लखनऊ के लिए निकली वंदे भारत ट्रेन जैसे ही सफेदाबाद स्टेशन के समीप पहुंची, उस पर किसी ने पत्थर फेंक दिया। एस्कोर्ट टीम ने बताया कि कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर तीन व चार के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। सुरक्षा एवं परिचालन से जुड़े अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम डॉ.मनीष थपल्याल का कहना है कि जांच की जा रही है। वहीं, बाराबंकी आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सफेदाबाद स्टेशन पहुंची थी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन में लगे सीसी कैमरे की फुटेज से अराजकतत्व की तलाश की जा रही है। उसे चिह्नित करने के लिए एक टीम गोरखपुर भेजी गई है।

यह पढ़ें:

टोल प्लाजा से डराने वाला VIDEO; बैरियर तोड़कर भाग रहा था कार चालक, कर्मी ने रोकने के लिए पीछा किया तो उसे रौंदने पर हो गया उतारू

फरमानी नाज के चचेरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या

सिद्धार्थनगर में मासूमों से दरिंदगी... चोरी के शक में प्राइवेट पार्ट में डाली हरी मिर्ची, पिलाया पेशाब और फिर लगाया पेट्रोल का इंजेक्शन