Cleaning The Sewerage: अब सीवरेज व ड्रेनेज लाइनों की सफाई में नही आएगी दिक्कत

अब सीवरेज व ड्रेनेज लाइनों की सफाई में नही आएगी दिक्कत

Cleaning The Sewerage

अब सीवरेज व ड्रेनेज लाइनों की सफाई में नही आएगी दिक्कत

नगर निगम को मिली अति आधुनिक दो नई मशीने

Cleaning The Sewerage: मोहाली। शहर में सीवरेज व ड्रेनेज लाइनों के जाम होने वजह से अब लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। नगर निगम ने इस काम के लिए अब दो नई मशीनें खरीदी हैं। इन पर  अस्सी लाख रुपये  लागत आई है। वीरवार को इन गाड़ियों को नगर निगम के बेड़े में शामिल कर दिया गया। इस मौके मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू, सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी व ‌नगर निगम कमिश्नर नवजोत कौर के अलावा अधिकारी व पार्षद मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक  नगर निगम के पास सीवरेज व ड्रेनेज लाइनों की सफाई का काम करने वाली एक मशीन उपलब्ध थी। जिस वजह से नगर निगम को काफी दिक्कत आती थी। ग्रामीण एरिया में पशुओं आदि की वजह से यह दिक्कत ज्यादा है। इसके अलावा बरसात के दिनों में स्थिति ज्यादा मुश्किल हो जाती थी। ऐसे में कुछ समय पहले हाउस की मीटिंग में इस संबंधी प्रस्ताव पास किया गया था। जिसके बाद अब यह मशीनरी खरीदी है। निगम कमिश्नर नवजोत कौर ने कहा कि मोहाली शहर का विकास बड़ी तेज गति से हो रहा है। आबादी भी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। यदि शहर के विस्तार व आबादी की बढ़ोतरी के होने से लाइनों में आ रही दिक्कत को ध्यान में रखकर यह इंतजाम किया है। इन मशीनों से फौरी तौर पर बंद पड़ी लाइनों को खोला जा सकता है । यह दोनों मशीनें जन सेहत विभाग के हवाले की जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। नगर निगम के अधिकारियों  ने बताया कि यह दोनों मशीने एक पूरा सेट है। इसमें एक जेटिंग वाली मशीन है तो दूसरी सक्शन मशीन है। यह दोनों मशीने एक साथ काम करेगी। जैट वाली मशीन मलबे को मेन होल तक लेकर आती है। जबकि सेक्शन मशीन उस मलबे को आगे खींच लेती है। जिसके बाद यह प्रक्रिया आगे बढ़ती है। वहीं, इस मशीन की पावर बहुत अधिक है। कंपनी ही मशीनरी की रिपेयर व अन्य काम करेगी।