Now Punjab Police has changed its methodology, see what has been decided
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

अब पंजाब ने बदली अपनी कार्यप्रणाली, देखें क्या लिया फैसला

Punjab-Police

Now Punjab Police has changed its methodology, see what has been decided

Now Punjab Police has changed its methodology : चंडीगढ़। पजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश में शामिल गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने के बाद अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव का फैसला किया है। गैंगस्टरों पर कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों का हर 15 दिन में रिव्यू कर उनकी कार्यप्रणाली का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा। इन पुलिसकर्मियों को समय-समय पर स्थानांतरित भी किया जाएगा।

आईजी हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि इस संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हार्डकोर गैंगस्टर की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई कोताही होने के जिम्मेदार जांच अधिकारी होंगे। एजीटीएफ 6 महीने में 50 छोटे-बड़े गैंगस्टर गिरफ्तार कर चुकी है।

गैंगस्टर की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराने के प्रयास

आईजी हेडक्वार्टर द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि हार्डकोर गैंगस्टर की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाने का प्रयास रहेगा, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार से चूक ना हो सके।

फरार हुए गैंगस्टर टीनू की धरपकड़ के लिए एजीटीएफ और एसआईटी अपने अपने स्तर पर प्रयासों में जुटी है, लेकिन अभी तक किसी के हाथ ऐसा सुराग नहीं लग सका, जिसकी मदद से टीनू तक पहुंचा जा सके। उसे फरार करने में मददगार बनी उसकी पंजाब पुलिस की कॉन्स्टेबल गर्लफ्रेंड पर भी पुलिस विभाग ने फिलहाल तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

मामले में टीनू के मददगार बने तत्कालीन सीआईए इंचार्ज आरोपी सब-इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह की स्पष्ट भूमिका भी पता नहीं लगाई जा सकी। क्योंकि वह आरोपी एसआई गैंगस्टर टीनू और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच के रिलेशन का पता होने से इनकार कर अपनी पहली स्टेटमेंट पर ही टिका है।