उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने कार्य प्रगति की समीक्षा की

Northern Railway General Manager

Northern Railway General Manager

·         138  रेलवे स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा
·         स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर ध्‍यान केंद्रित
·        गतिशीलता में वृद्धि, संरक्षा और ढांचागत कार्यों की समीक्षा
·        माल लदान और आय में वृद्धि पर बल

Northern Railway General Manager: उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने आज उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे की कार्य प्रगति (Work progress of Northern Railway) की समीक्षा की । बैठक में स्‍टेशनों पर यात्री सुविधाएं उपलब्‍ध कराने जिनमें प्‍लेटफार्मों का विस्‍तार, वाशेबल एप्रनों, प्‍लेटफार्मों का लेवल उठाने, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिज, एस्‍केलेटर, लिफ्ट और दिव्‍यांगजनों के लिए सुविधा, स्‍टेशनों के मुख्‍य दवार सहित स्‍टेशन इमारतों में सुधार इत्‍यादि उपलब्‍ध कराने पर बल दिया गया । उन्‍होंने गतिशीलता में वृद्धि और अन्‍य विकासात्‍मक ढांचागत कार्यों व माल लदान के कार्यों की समीक्षा की ।
श्री चौधुरी ने बताया कि रेल उपभोक्‍ताओं के लिए बेहतर ढांचागत सुविधाएं उपलबध कराने के लिए 138  रेलवे स्‍टेशनों को अमृत भारत स्‍टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा ।  उन्‍होंने रेलगाड़ियों की समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखने, गतिशीलता में वृद्धि से जुड़े कार्यों को तेज करने और प्रगति की जांच करने के अभियान चलाने के निर्देश दिए ।  उन्‍होंने रेलपथों, वैल्‍डों के अनुरक्षण मानकों और रेलपथों के निकट पड़े स्‍क्रैप को हटाने के लिए जोन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की।  उन्‍होंने रेलपथों, रेलगाडि़यों और परिसरों में विद्युत संरक्षा पर ध्‍यान केंद्रित करने पर बल दिया । रेलगाडि़यों की गति सीमा बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है ।  उन्‍होंने कहा कि परियोजनाओं को समयय पर पूरा करने के लिए कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए । 
महाप्रबंधक ने रेलपथों के किनारे वृक्षों की छटाई और झाडि़यों व घास-फूस को हटा कर अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी ध्‍यान दिया ।
श्री चौधुरी ने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्‍यूनतम करने पर बल दिया।  उन्‍होंने कहा कि रेल पटरियों की दरारों और रेल वैल्‍डों की गहन निगरानी की जानी चाहिए और कोई त्रुटि नहीं छूटनी चाहिए। उन्‍होंने बताया कि खाद्यान्‍न और अन्‍य मदों के लदान में प्रत्‍येक माह के साथ वृद्धि बनी हुई है।
   उत्‍तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। 

यह पढ़ें:

नाबालिग के साथ पढ़ने वाले लड़के ने किया रेप, करता था ब्लैकमेल, छात्रा ने दी जान, आरोपी गिरफ्तार

सीबीआई ने पाकिस्तान के साथ जानकारी साझा करने के लिए स्वतंत्र पत्रकार पर केस दर्ज किया

दिल्ली में महिला ने शादी के पहले महीने में ही लगाई फांसी