No discussion on OPS in service committee of Electricity Board, frustrated employees will start demonstration from today

बिजली बोर्ड की सर्विस कमेटी में ओपीएस पर चर्चा नहीं, निराश कर्मचारी आज से शुरू करेंगे प्रदर्शन

No discussion on OPS in service committee of Electricity Board, frustrated employees will start demonstration from today

No discussion on OPS in service committee of Electricity Board, frustrated employees will start demo

शिमला:राज्य बिजली बोर्ड के कर्मियों को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है। शनिवार को को बिजली बोर्ड की सर्विस कमेटी की बैठक हुई। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस बैठक में कर्मचारियों के लिए ओपीएस बहाल करने को अनुमति प्रदान की जाएगी, लेकिन इस बैठक में एजेंडे में ओपीएस बहाली को रखा ही नहीं गया था। ऐसे में अब बिजली बोर्ड के कर्मचारी रविवार से ही बिजली बोर्ड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि बैठक में विभिन्न श्रेणियों के 2600 पदों को भरने पर भी चर्चा हुई। कमेटी ने 2600 में से कई सारे पदों को भरने के लिए अनुमति प्रदान कर दी है, जबकि कई पदों को भरने के लिए अभी सर्विस कमेटी से अनुमति नहीं मिल पाई है। वहीं कमेटी की बैठक में चार हजार पदोन्नतियों को लेकर भी चर्चा की गई।

इसमें से कई पदोन्नतियों पर सर्विस कमेटी से अनुमति प्राप्त हो गई है, जबकि कई पदोन्नतियों पर अनुमति नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि बिजली बोर्ड सर्विस कमेटी की बैठक अप्रैल में प्रस्तावित थी, लेकिन इस बैठक पर फैसला नहीं हो पाया। बोर्ड के एमडी की रिटायरमेंट के बाद सर्विस कमेटी का मामला लगातार खटाई में पड़ रहा था। बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने इस बैठक में ओल्ड पेंशन को भी बहाल करने का फैसला लेने की बात कही थी, लेकिन इस बैठक के एजेंडे में ओपीएस को शामिल नहीं किया गया था।