Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident

बाहर से खिड़की तोड़कर घुसा सरिया, गर्दन फाड़कर हुआ आरपार; चलती ट्रेन के अंदर मौत का बेहद डरावना मंजर, लोगों की चीखें निकलीं

Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident

Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident

Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident : अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस घटना को देख शायद आप डरने लग जाएंगे| खासकर खिड़की के किनारे बैठने से आप बिलकुल कतराएंगे| दरअसल, आज रेलवे व्यवस्था के अंदर वो घटना हो गई है जो नहीं होनी चाहिए थी| घटना का मंजर बेहद डरावना और भयावह है| बतादें कि, घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के नजदीक घटी है| जहां दिल्ली से चलकर कानपुर जा रही नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Nilanchal Express Delhi-Kanpur) में सीट पर खिड़की के किनारे बैठे एक युवक की बड़ी ही दर्दनाक मौत हो गई|

हुआ यूं कि बाहर से खिड़की के बंद शीशे को तोड़ते हुए एक नुकीला सरिया युवक की गर्दन के पिछले हिस्से को फाड़ते हुए आर-पार हो गया| इस घटना (Nilanchal Express Passenger Iron Rod Incident) में युवक की चीख भी नहीं निकल पाई और उसकी तड़पकर मौके पर मौत हो गई| क्योंकि खून बहुत तेजी से बाहर निकल रहा था| थोड़ी ही देर में सीट और ट्रेन कोच की फर्श लाल हो गई थी| इस घटना को देख युवक के आसपास बैठकर सफर कर रहे और कोच में मौजूद अन्य यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई| मंजर देख कई यात्रियों को चीखें तक निकल गईं|

Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident
Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident

चलती ट्रेन में अंदर आया सरिया, 110 की थी रफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन (Nilanchal Express) में इस प्रकार की घटना उस वक्त ही घटी जब ट्रेन चल रही थी और स्पीड 110 किमी/घंटे की थी| इसी बीच सरिया कितने पल में खिड़की तोड़कर अंदर आया| किसी को कुछ पता नहीं चला| खुद युवक को भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं था| वो तो जब सरिया अंदर आकर युवक की गर्दन के आरपार हो गया तो एहसास हुआ कि अरे ये क्या हो गया? बताते हैं कि, घटना देख कुछ देर तक लोग बिलकुल स्तब्ध रह गए| थोड़ी देर बाद लोगों द्वारा रेलवे पुलिस को सूचना देते हुए ट्रेन रुकवाई गई|

Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident
Nilanchal Express Train Passenger Died in Iron Rod Incident

सुल्तानपुर घर जा रहा था युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम हरिकेश दुबे है और वह दिल्ली में एक निजी कम्पनी में  नौकरी करता था| वह नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन में सुल्तानपुर अपने घर जाने के लिए निकला था| लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई| फिलहाल, युवक का शव अलीगढ रेलवे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है| शुरुवाती जांच में बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर काम के लिए उपयोग होने वाला यह सरिया ट्रैक पर ही पड़ा था| ट्रेन का पहिया पड़ने के कारण यह उछला और ट्रेन के अंदर आ गया|